राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करौलीः चुनाव कार्य में लगे कर्मचारी की अचानक तबियत बिगड़ने से मौत

करौली में पंचायत चुनाव ड्यूटी पर जा रहे मतदान कर्मी की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई. सूचना पर पहुंचे अधिकारियों की ओर से मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाया गया और चुनाव आयोग को घटना की सूचना दी. वहीं मृतक का पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है.

karauli news, मतदान कर्मी की मौत, rajasthan news, तबियत बिगड़ने से हुई मौत, करौली में कर्मचारी की मौत, चुनाव कार्य में लगे कर्मचारी
तबियत बिगड़ने से मौत

By

Published : Jan 16, 2020, 8:40 PM IST

करौली.पंचायत चुनाव ड्यूटी पर जा रहे मतदान कर्मी की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई. सूचना पर पहुंचे अधिकारियों ने मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाया. और चुनाव आयोग को घटना की सूचना दी है. वहीं मृतक का पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है. प्रथमदृष्टया हृदयाघात मौत का कारण माना जा रहा है.

नाव कार्य में लगे कर्मचारी की मौत

अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुदर्शन सिंह तोमर ने बताया की करौली के अंबेडकर कॉलोनी निवासी रामसिंह जाटव टोडाभीम के लपावली विद्यालय में व्याख्याता के पद पर तैनात था. साथ ही रामसिंह को पंचायत चुनाव 2010 में पीओ के पद पर तैनात किया गया था. गुरुवार को मतदान दल के साथ चुनाव ड्यूटी के लिए सपोटरा के बाजना ग्राम पंचायत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पर निर्वाचन के लिए रवाना किया जा रहा था. इस दौरान अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई और तबीयत बिगड़ने पर उन्हें जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया.

पढ़ेंः शिक्षकों की ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज कराने की प्रक्रिया पहले ही दिन हुई फेल

जिला कलेक्टर ने बताया कि चिकित्सकों ने जांच पडताल के बाद रामसिंह को मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलते ही जिला कलेक्टर डॉ मोहन लाल यादव, शिक्षा विभाग के अधिकारी चिकित्सालय पहुंचे और घटनाक्रम की जानकारी ली. पीएमओ डॉ दिनेश गुप्ता द्वारा गठित मेडिकल बोर्ड से मृतक का पोस्टमार्टम कराया और शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया. वहीं मृतक की सूचना मिलते ही परिजनों ने अस्पताल परिसर में रो-रो कर कोहराम मचा दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details