करौली.जिले में पंचायती राज चुनाव 2020 चुनावों के मद्देनजर प्रथम चरण की चुनाव प्रक्रिया निर्धारित समय सुबह 8 बजे से शुरू हो गई. जो शाम 5 बजे तक जारी रहेगी. प्रथम चरण में जिले की करौली सपोटरा और मंडरायल पंचायत समिति के 92 ग्राम पंचायतों में सरपंच और वार्ड पंच के लिए मतदान हो रहे हैं.
पढ़ें- करौलीः चुनाव कार्य में लगे कर्मचारी की अचानक तबियत बिगड़ने से मौत
मतदान के लिए 302 मतदान दलों का गठन किया गया है. मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं. शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए हथियारों से लैस पुलिसकर्मी तैनात हैं. मतदान केंद्रों के आस-पास अनावश्यक भीड़ को दूर रखा जा रहा है.
करौली पंचायत समिति की हरनगर और खूब नगर, भांकरी सहित अन्य ग्राम पंचायत का जिला निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर मोहन लाल यादव ने मतदान केंद्रों पर जाकर जायजा लिया. जहां उन्होंने मतदाताओं से शांतिपूर्ण मतदान करने की अपील की. वहीं कार्मिकों को निष्पक्षता के साथ चुनाव कराने की और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को महिला मतदाताओं की पहचान करने के बाद ही मतदान कराने की हिदायत दी.