राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव 2020: करौली में शांतिपूर्ण मतदान, लोगों में दिख रहा उत्साह - करौली पंचायत समिति

पंचायत चुनाव 2020 के तहत करौली की 3 पंचायत समितियां करौली, मंडरायल, सपोटरा की 92 ग्राम पंचायतों में निर्धारित समय से मतदान शुरू हुआ. जो शांतिपूर्ण जारी है. मतदान केंद्रों पर 302 पोलिंग पार्टियों ने मोर्चा संभाला है. सरपंच के लिए ईवीएम से मतदान हो रहा है तो वहीं वार्ड पंच के लिए मतपत्र से मतदान हो रहा है.

Panchayat Election 2020, करौली की खबर
करौली में पंचायत चुनाव

By

Published : Jan 17, 2020, 1:10 PM IST

करौली.जिले में पंचायती राज चुनाव 2020 चुनावों के मद्देनजर प्रथम चरण की चुनाव प्रक्रिया निर्धारित समय सुबह 8 बजे से शुरू हो गई. जो शाम 5 बजे तक जारी रहेगी. प्रथम चरण में जिले की करौली सपोटरा और मंडरायल पंचायत समिति के 92 ग्राम पंचायतों में सरपंच और वार्ड पंच के लिए मतदान हो रहे हैं.

करौली में पंचायत चुनाव

पढ़ें- करौलीः चुनाव कार्य में लगे कर्मचारी की अचानक तबियत बिगड़ने से मौत

मतदान के लिए 302 मतदान दलों का गठन किया गया है. मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं. शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए हथियारों से लैस पुलिसकर्मी तैनात हैं. मतदान केंद्रों के आस-पास अनावश्यक भीड़ को दूर रखा जा रहा है.

गोविंदी को गोद में उठाकर परिजन पहुंचे मतदान केन्द्र

करौली पंचायत समिति की हरनगर और खूब नगर, भांकरी सहित अन्य ग्राम पंचायत का जिला निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर मोहन लाल यादव ने मतदान केंद्रों पर जाकर जायजा लिया. जहां उन्होंने मतदाताओं से शांतिपूर्ण मतदान करने की अपील की. वहीं कार्मिकों को निष्पक्षता के साथ चुनाव कराने की और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को महिला मतदाताओं की पहचान करने के बाद ही मतदान कराने की हिदायत दी.

मतदान के लिए लगी लंबी कतार

वहीं, चुनाव कंट्रोल रूम से मिली सूचना के अनुसार करौली पंचायत समिति में सुबह 10 बजे तक लगभग 15 प्रतिशत मतदान हुआ है. वहीं, मंडरायल पंचायत समिति में 12 प्रतिशत मतदान हुआ है. ग्रामीणों में सर्दी के बीच मतदान का उत्साह देखा जा रहा है. मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की कतार लगने लगी है.

लोगों में दिख रहा भारी उत्साह

लोगों में दिख रहा उत्साह

सपोटरा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मतदान केंद्र के बुथ नं 91 पर 105 साल की गोविंदी मीना ने उत्साहपूर्वक अपना मत डाला. परिजन गोविंदी को गोद में उठाकर मतदान केंद्र पर लेकर पहुंचे.

लोगों में दिख रहा भारी उत्साह

पढ़ें- गांवां री सरकार: ऐसे मुखिया को मौका देंगे, जो हमारे बीच बैठकर हमारी समस्या सुने

बता दें, कि पंचायत चुनाव 2020 के प्रथम चरण में करौली के तीन पंचायत समितियां करौली, मंडरायल, सपोटरा की 92 ग्राम पंचायतों में पंच और सरपंच का मतदान हो रहा है. जिसमें 3 लाख 17 हजार से ज्यादा मतदाता वोटिंग कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details