करौली. जिले में अगले महीने होने वाले नगर निकाय चुनावों की घोषणा के बाद सभी राजनीतिक दलों की बैठकों का दौर शुरू हो गया है. मंगलवार को कांग्रेस और बीएसपी के पदाधिकारियों ने बैठक लेकर चुनाव की रणनीति पर चर्चा की साथ ही दावेदारों से आवेदन लेकर मंथन करना शुरू कर दिया है.
नगर निकाय चुनावों की घोषणा के बाद राजनीतिक बैठकों का दौर शुरू कांग्रेस पार्टी द्वारा शहर के गुलाब बाग स्थित निजी रिसोर्ट में आयोजित बैठक में विधायक लाखन सिंह कटकड़ ने सबसे पहले राजस्थान सरकार में मंत्री रहे मास्टर भंवर लाल मेघवाल को श्रद्धांजलि अर्पित कर बैठक की शुरुआत की. बैठक के दौरान लाखन सिंह कटकड़ ने कार्यकर्ताओं से आगामी चुनाव में एकजुट होकर नगर परिषद बोर्ड बनाने की रणनीति तैयार करने की बात कही.
ये भी पढ़ें:CM गहलोत का बयान दर्शाता है कि अब कांग्रेस मुक्त भारत का नारा जल्द साकार होगा: पूनिया
ये भी पढ़ें:मास्टर भंवरलाल मेघवाल के निधन पर राजस्थान मंत्रिमंडल की बैठक, मुख्यमंत्री और मंत्रियों ने दी श्रद्धांजलि
विधायक ने कहा कि करौली शहर में 55 वार्डों पर कांग्रेस का कब्जा होगा और अगले महीने कांग्रेस का ही बोर्ड नगर परिषद में बनेगा. विधायक ने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को लेकर करौली शहर के नगर निकाय का चुनाव लड़ा जाएगा. बहुजन समाज पार्टी के राजस्थान प्रभारी एडवोकेट अमर सिंह बंशीवाल ने करौली जिला मुख्यालय पर सब्जी मंडी के निजी रिसोर्ट में कार्यकर्ताओं की बैठक ली.
टिकट वितरण को लेकर हुई चर्चा...
बंशीवाल ने निकाय चुनावों में प्रत्याशियों के बायोडाटा के साथ नगर परिषद में बहुजन समाज पार्टी का बोर्ड बनाने का दावा किया. टिकाऊ और जिताऊ प्रत्याशियों को टिकट देने सहित आगामी रणनीति तय की गई. इसके साथ ही बसपा पार्टी ने इस दौरान कांग्रेस और भाजपा की जन विरोधी नीतियों के मुद्दे को लेकर भाई भतीजावाद को खत्म करते हुए आगामी चुनाव में दमखम के साथ सभी 55 वार्डों से प्रत्याशी उतारने की बात कही.