करौली.अवैध खनन माफियाओं के खिलाफ बुधवार को वन, खनन, पुलिस, परिवहन विभाग की टीमों ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध सेंड स्टोन से लदी गाड़ी को जब्त करने की कार्रवाई की. कार्रवाई के दौरान खनन माफियाओं ने पथराव शुरू कर दिया, लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए अवैध सैंड स्टोन से लदी गाड़ी को जब्त कर कुछ लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है.
डीएफओ श्रवण कुमार रेड्डी ने बताया कि लंबे समय से करौली क्षेत्र में पत्थर की खदानों से हो रहे अवैध खनन को लेकर शिकायत मिल रही थी. जिस पर मंगलवार को खनन विभाग, वन विभाग सहित अन्य टीम अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करने चौधरीपुरा और उसके आस-पास के इलाके में पहुंची, लेकिन टीम को अवैध खनन माफियाओं के विरोध का कड़ा सामना करना पड़ा. जिस पर पुलिस अधीक्षक से पुलिस जाप्ता की मांग की गई तो भारी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंची और टीम की ओर से अवैध सैंड स्टोन से लदी गाड़ी को जब्त कर कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया.