करौली. सपोटरा थाना पुलिस ने अवैध बजरी खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए बजरी से भरे 6 ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त की है. पुलिस ने मामला दर्ज करके ट्रैक्टर चालकों की तलाश शुरू कर दी है.
सपोटरा थाना अधिकारी बनवारी लाल मीणा ने बताया कि बनास नदी क्षेत्र से हो रहे अवैध बजरी खनन को रोकने के लिए पुलिस प्रयास कर रही है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 6 ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त किया है. उन्होंने बताया कि कार्रवाई के दौरान ट्रैक्टर चालक पकड़ में नहीं आ सके. उनकी तलाश जारी है.
पढ़ें-करौली में सड़क हादसा, बाइक सवार दो चचेरे भाइयों की मौत
पुलिस ने जब्त किए गए ट्रैक्टर-ट्रॉली की सूचना खनीज विभाग के अधिकारियों को दे दी है. बता दें सुप्रीम कोर्ट की रोक के बावजूद बनास नदी से अवैध बजरी खनन लगातार जारी है.
सवाई माधोपुर में पंचमुखी बालाजी मंदिर से ढाई किलो चांदी का छत्र चोरी
सवाई माधोपुर के गंगापुरसिटी स्थित पंचमुखी बालाजी मंदिर से अज्ञात चोरों ने करीब ढाई किलो वजनी चांदी का छात्र चुरा लिए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर जांच कर रही है. वहीं पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर का कहना है कि आये दिन चोरी की वारदात होती रहती है लेकिन पुलिस हाथ पे हाथ धरे बैठी रहती है.