राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करौलीः अमन-चैन और शांति बनाए रखने के लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात - पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार

अयोध्या मामले पर फैसला आने के बाद करौली में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जगह-जगह पुलिस बल तैनात किया गया है. साथ ही शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए एहतियात के तौर पर सोशल मीडिया पर कोई आपत्तिजनक पोस्ट या टिप्पणी शेयर ना करे, इसके लिए इंटरनेट सेवाएं भी बाधित की गई है.

karauli latest news, अयोध्या मामला, District Collector Dr. Mohan Lal Yadav

By

Published : Nov 11, 2019, 8:56 AM IST

करौली. अयोध्या मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट की ओर से फैसला सुनाए जाने के बाद जिले भर में जगह-जगह सुरक्षा के इंतजाम किए गए. वहीं सोशल मीडिया पर कोई आपत्तिजनक पोस्ट नहीं करें और शहर में शान्ति अमन चैन बना रहे, इसके लिए इंटरनेट सेवाएं भी रोक दी गई थी.

जिलेभर में जगह-जगह सुरक्षा के इंतजाम

सुप्रीम कोर्ट की ओर से अयोध्या मामले पर सुनाये गए निर्णय के बाद जिलेभर में पूर्णतः अमन-चैन के बीच पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात रहे. पुलिस के जवानों ने फ्लैग मार्च कर सबी से आपसी भाईचारा बनाए रखने की अपील की.

यह भी पढ़ें : राम मंदिर के फैसले को सभी ने स्वीकार किया, प्रदेश में रही शांति : सचिन पायलट

इसके साथ ही शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए एहतियात के तौर पर सोशल मीडिया पर कोई आपत्तिजनक पोस्ट या टिप्पणी शेयर ना करें, इसके लिए इंटरनेट सेवाएं भी बाधित कर दी गई है. वहीं, जिला कलेक्टर डॉ. मोहन लाल यादव, पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार भी शहर में कानून व्यवस्था की लगातार मॉनिटरिंग करते नजर आए.

जिला कलेक्टर ने बताया कि जिले में हालात बिल्कुल सामान्य है. शान्ति बनी हुई है. कानून व्यवस्था सामान्य बनाए रखने के लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात किए गए है. एएसआई रामकेश ने बताया कि हर प्वाइंट पर पुलिस के जवान तैनात है. पूरी निगरानी रखी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details