करौली. शहर में कच्छा बनियान गिरोह की सक्रियता से भयभीत हुए आमजन को सुरक्षा का भरोसा दिलाने के लिए, पुलिस विभाग के अधिकारी जागरुकता अभियान चला रहे हैं. इस जागरुकता अभियान के दौरान पुलिस ने लोगों को बताया कि इस गिरोह के शहर में सक्रिय होने की खबरें महज अफवाह है. पुलिस अधिकारियों ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की. इसी के साथ किसी भी संदिग्ध व्यक्तियों के साथ मारपीट न करके उसकी सूचना सबसे पहले पुलिस को देने के लिए आग्रह किया. जिले के गांव-गांव में जाकर पुलिस विभाग जागरूकता शिविर लगाकर, अफवाहों से डरी जनता को जागरुक कर रही है.
जागरुकता अभियान के दौरान, जनता को जागरुक करती पुलिस दरअसल जिले में लोगों की भीड़ गिरोह के सदस्य समझकर मानसिक रुप से कमजोर, कचरा बीनने वाले और बेकसूर लोगों के साथ मारपीट कर रही है. जिसे लेकर जिला पुलिस क्षेत्र के गांवों में जाकर जागरूकता अभियान चला कर लोगों से कानून हाथ में न लेने की अपील कर रही है.
रविवार को जिले की महावीरजी थाना पुलिस, बालघाट थाना पुलिस सहित अन्य क्षेत्रों की पुलिस टीम ने गांवों में जागरूकता अभियान के तहत चौपालों पर संगोष्ठी आयोजित की. आयोजित संगोष्ठी में पुलिस ने गांव के पंच पटेल व उपस्थित अन्य ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि क्षेत्र में चढ्ढा-बनियान गिरोह या बच्चों को पकड़ने वाली गिरोह का सक्रिय होना अफवाह मात्र है, अफवाहों से बचें. जैसे ही क्षेत्र में कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दे तो उसकी तत्काल सूचना पुलिस को दें. आपको दिखा संदिग्ध व्यक्ति मंदबुद्धि या अन्य बीमारियों से ग्रसित भी हो सकता है. उसके साथ मारपीट न करें और किसी भी प्रकार की अफवाह न फैलाएं न फैलने दें. इस तरह की अफवाहों से छोटे बालकों के दिमाग पर विपरीत प्रभाव पड़ता है, जो बालविकास में बहुत घातक होता है.
बता दें की इन दिनों करौली जिले में कच्छा बनियान गिरोह की अफवाह चल रही है. जिसके सोशल मीडिया पर भी मैसेज वायरल हो रहे हैं. जिसके चलते लोगों में दहशत का माहौल है. दहशत के माहौल के चलते लोगों ने शनिवार को हिंडौन शहर के रेलवे स्टेशन पर दो संदिग्ध लोगों के साथ मारपीट की. जिनको घायल अवस्था में हिंडौन राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. जिसके बाद पुलिस ने गांवों और शहरों में जाकर जागरुकता अभियान चलाया.