राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करौलीः सभापति की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दे रही दबिश, बचाव में सड़क पर उतरी भाजपा - Police is giving raid for the arrest of Chairman

नगर परिषद सभापति राजाराम गुर्जर के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज होने के बाद जहां एक तरफ पुलिस सभापति को गिरफ्तार करने के लिए जगह-जगह दबिश दे रही है. वहीं, भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता सभापति के बचाव मे सड़क पर उतर आए हैं.

सभापति के बचाव में सड़क पर उतरी भाजपा, BJP came on the road in defense of the Chairman

By

Published : Nov 16, 2019, 9:35 PM IST

करौली. नगर परिषद सभापति राजाराम गुर्जर और स्वास्थ्य निरीक्षक मुकेश कुमार सैनी में हुआ विवाद दिनों दिन तूल पकड़ नजर आ रहा है. नगर परिषद के स्वास्थ्य निरीक्षक मुकेश कुमार सैनी की ओर से कोतवाली थाने में सभापति के खिलाफ मारपीट की प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद जहां पुलिस एक ओर सभापति को गिरफ्तार करने के लिए जगह-जगह दबिश दे रही है.

सभापति के बचाव में सड़क पर उतरी भाजपा

वहीं, दूसरी ओर भाजपा के पदाधिकारी सभापति के बचाव मे सड़क पर उतर आए हैं. वहीं, पुलिस की ओर से बिना जांच कर सभापति पर एक तरफा कार्रवाई का आरोप लगाते हुए महिला आयोग की पूर्व सदस्य सौम्या गुर्जर और भाजपा जिला अध्यक्ष हेमेंद्र वशिष्ठ सहित कई कार्यकर्ताओं ने शनिवार को एडीएम को ज्ञापन सौंपा हैं.

पढ़ें- करौलीःनगर परिषद सभापति और स्वास्थ्य निरीक्षक के विवाद ने पकड़ा तूल, शहर की सफाई व्यवस्था हुई बेपटरी

भाजपा जिलाध्यक्ष हेमेंद्र वशिष्ठ ने बताया की नगर परिषद सभापति राजाराम गुर्जर के विरुद्ध सफाई निरीक्षक मुकेश सैनी ने राजनीति से प्रेरित होकर कोतवाली में झूठी एफआईआर दर्ज कराई है. इससे नगर परिषद पार्षदों और शहर के सामाजिक संगठनों में भारी रोष व्याप्त है. नगर परिषद सभापति ने अपने कार्यकाल में करौली के विकास में ऐतिहासिक कार्य किए है, जो विरोधियों को रास नहीं आ रहा है.

हेमेंद्र ने कहा कि नगर परिषद सभापति भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे है. पिछले दिनों संविदा पर कार्य कर रहे सफाई कर्मचारियों को चार माह का वेतन देने को कहा. इस पर सफाई निरीक्षक मुकेश सैनी ने सफाई संवेदक से रिश्वत की मांग की. जिसे लेकर सफाई निरीक्षक और सभापति के बीच विवाद पैदा हुआ. सभापति के खिलाफ राजनैतिक द्वेषता बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

पढ़ें- करौली में पानी की समस्या को लेकर महिलाओं ने SDM को ज्ञापन सौंपा

महिला आयोग की पूर्व सदस्य सौम्या गुर्जर ने बताया की नगर परिषद सभापति राजाराम गुर्जर के खिलाफ स्वास्थ्य निरीक्षक मुकेश सैनी ने राजनीति से प्रेरित होकर कोतवाली में झूठा मुकदमा दर्ज कराया है, जो पूरी तरह से निराधार है. इस मामले पुलिस राजनैतिक दबाव के कारण बिना जांच किए सभापति को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है. इस मामले में जिला कलेक्टर से मांग कि है कि उच्च स्तरीय जांच कराई जाए नहीं तो नगर परिषद के पार्षद और शहर के आमजन सरकार और प्रशासन के खिलाफ धरना प्रदर्शन करेंगे.

करौली कोतवाली थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सभापति राजाराम गुर्जर और स्वास्थ्य निरीक्षक मुकेश कुमार सैनी में हुए विवाद के पुख्ता सबूत हैं. सबूतों के आधार पर ही पुलिस सभापति को गिरफ्तार करने के लिए जगह-जगह दबिश दे रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details