करौली. जिला पुलिस ने बड़ी कारवाई करते हुए 20 लाख रूपये की अवैध स्मैक जप्त करने सहित आरोपी दम्पति सहित तीन जनों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने तस्करों से एक शिफ्ट कार सहित 185 ग्राम अवैध स्मैक भी जप्त की है.
कार्रवाई का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया कि अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान Operation Flush Out के तहत सायबर सेल, थानाधिकारी श्रीमहावीरजी, जिला स्पेशल टीम की संयुक्त कार्रवाई में स्मैक तस्कर एक महिला सहित हिंडौन निवासी मुख्य तस्कर विष्णु उर्फ आनन्द को गिरफ्तार किया है.
आरोपी की पत्नि पूजा देवी और अन्य आरोपी राजन को कुल 185 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया. तस्करी में काम में ली गई शिफ्ट कार को भी पुलिस ने जप्त कर लिया. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जप्त अवैध स्मैक का अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में मूल्य करीब 20 लाख रूपये है.
पढ़ें-वाहन चोरी खुलासा : गैंग ने अनाथालय के किशोरों को लगा रखा था 'काम' पर...चोरी के 19 वाहन बरामद