राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करौली: हनी ट्रैप गैंग की मुख्य सरगना महिला को पुलिस ने किया गिरफ्तार

करौली में एक नाबालिग बालिका की ओर से एक युवक को प्रेम जाल में फंसा कर साथियों के साथ फिरौती मांगने और अपहरण करने का मामला सामने आया है. जिसमें पुलिस की ओर से मामले की मुख्य सरगना को गिरफ्तार किया गया है.

राजस्थान न्यूज, करौली न्यूज, rajasthan news, karauli news
हनी ट्रैप गैंग की मुख्य सरगना को पुलिस ने किया गिरफ्तार

By

Published : Sep 25, 2020, 12:56 PM IST

करौली.जिले के सपोटरा इलाके में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जुलाई महीने में हनी ट्रैप गैंग की एक नाबालिग बालिका की ओर से एक युवक को प्रेम जाल में फंसा कर अन्य तीन साथियों के साथ अपहरण करने के मामले में हनी ट्रैप गैंग की मुख्य सरगना को गिरफ्तार किया है.

हनी ट्रैप गैंग की मुख्य सरगना को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस उप निरीक्षक अजीत कुमार ने बताया कि हनी ट्रैप गैंग की मुख्य महिला सरगना और उसके सहयोगी के गिरोह की ओर से अतेवा के युवक की मोबाइल पर दो-तीन महीने बात करवाने के बाद एक नाबालिग बालिका की ओर से युवक को फसाया गया था. जिसके बाद युवक को सपोटरा इलाके के बरवासन माता मंदिर के पास जंगल में बुलाकर अपहरण कर लिया गया था. जिसपर युवक को छोड़ने के बदले 15 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई थी.

जिसके बाद अपहरणकर्ताओं से 8 लाख रुपये में युवक को छोड़ने का सौदा किया गया था. वहीं अपहरण किए गए युवक के भाई की ओर से 21 जुलाई को सपोटरा थाने में घटना की प्राथमिकी दर्ज करवाई गई थी.

जिसपर कार्रवाई करते हुए सपोटरा पुलिस और जिला स्पेशल टीम ने अपहृत युवक को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छुड़ा लिया था. मामले में एक आरोपी मुनिराज उर्फ ढैय्या मीणा को पहले सपोटरा पुलिस की ओर से गिरफ्तार किया गया था, और हनी ट्रैप गैंग में शामिल एक नाबालिक बालिका को पूर्व में करौली से निरुद्ध कर न्यायालय में पेश किया था.

पढ़ें:धौलपुर: वारदात के इरादे से घूम रहे बदमाश को पुलिस ने दबोचा

जहां से नाबालिक बालिका को बालिका सुधार गृह भरतपुर भेज दिया गया था लेकिन हनी ट्रैप गिरोह की मुख्य महिला और उसके सहयोगी सहित अन्य सहयोगी अभी भी इस मामले में फरार चल रहे थे. जिसको सपोटरा पुलिस ने हनी ट्रैप गैंग की मुख्य महिला सरगना को गिरफ्तार कर लिया हैं. वहीं हनी ट्रैप गैंग के एक अन्य आरोपी अभी भी फरार चल रहा हैं, जिसकी पुलिस की ओर से तलाश जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details