करौली. जिले की नादौती थाना पुलिस ने शनिवार को बहुचर्चित लोकेश उर्फ काबरा हत्याकांड के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की है. पुलिस आरोपी से जांच पडताल मे जुट गई है.
पुलिस अधीक्षक मृदृल कच्छावा ने बताया कि बहुचर्चित लोकेश उर्फ़ काबरा हत्याकांड में नादौती थाना की पुलिस टीम ने मुख्य आरोपी राकेश मीना पुत्र रामचरण मीना निवासी खूडा चैनपुर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. बता दें 28 जनवरी 2021 को नादौती-गंगापुर रोड के किनारे अज्ञात लाश पड़ी हुई मिली थी. मृतक की शिनाख्त लोकेश उर्फ़ काबरा निवासी सोप के रूप में हुई थी.
इस मामले में नादौती थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी. वही ग्रामवासियों तथा स्थानीय नागरिकों ने हत्या के आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने के लिए धरना प्रदर्शन भी किया था. इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने घटना को गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रकाश चंद के नेतृत्व में टोडाभीम डीएसपी फूलचंद मीणा एवं थानाधिकारी नादौती की टीम का गठन कर घटना का शीघ्र खुलासा करने के निर्देश दिए थे.