राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करौली: लोकेश उर्फ काबरा हत्याकांड का मुख्य आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा - Lokesh alias Kabra murder

करौली पुलिस ने बहुचर्चित लोकेश उर्फ काबरा हत्याकांड के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की है. पुलिस आरोपी से जांच पड़ताल मे जुट गई है. इस हात्यकांड में शामिल दो आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.

Superintendent of Police Mrudal Kachhwa,  Lokesh alias Kabra murder
हत्याकांड का आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Feb 20, 2021, 10:58 PM IST

करौली. जिले की नादौती थाना पुलिस ने शनिवार को बहुचर्चित लोकेश उर्फ काबरा हत्याकांड के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की है. पुलिस आरोपी से जांच पडताल मे जुट गई है.

पुलिस अधीक्षक मृदृल कच्छावा ने बताया कि बहुचर्चित लोकेश उर्फ़ काबरा हत्याकांड में नादौती थाना की पुलिस टीम ने मुख्य आरोपी राकेश मीना पुत्र रामचरण मीना निवासी खूडा चैनपुर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. बता दें 28 जनवरी 2021 को नादौती-गंगापुर रोड के किनारे अज्ञात लाश पड़ी हुई मिली थी. मृतक की शिनाख्त लोकेश उर्फ़ काबरा निवासी सोप के रूप में हुई थी.

इस मामले में नादौती थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी. वही ग्रामवासियों तथा स्थानीय नागरिकों ने हत्या के आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने के लिए धरना प्रदर्शन भी किया था. इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने घटना को गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रकाश चंद के नेतृत्व में टोडाभीम डीएसपी फूलचंद मीणा एवं थानाधिकारी नादौती की टीम का गठन कर घटना का शीघ्र खुलासा करने के निर्देश दिए थे.

पढ़ें-करौली: पांच दशक पुराने खादी भंडार भवन पर भूमाफिओं की नजर, रात में गिराया जा रहा भवन

इस संदर्भ में टीम की ओर से संदिग्ध लोगों से पुछताछ और नवीन तकनीकी से हत्याकांड में संलिप्त लोगों को चिन्हित कर आरोपी हुकम सिंह पुत्र रामचरण और हरकेश पुत्र रामसहाय निवासी सोप को 13 फरवरी 2021 को गिरफ्तार कर लिया था. लेकिन घटना का मुख्य आरोपी फरार हो गया था.

शुक्रवार को पुलिस को मुख्य आरोपी के खूंडा चैनपुर के हार मे छिपे होने की सुचना मिली. जिस पर पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए मुख्य आरोपी राकेश मीना को दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया. पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details