राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करौलीः अवैध शराब तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार , अंग्रेजी और देसी शराब के 686 पव्वे बरामद - RAJASTHAN NEWS

करौली में अवैध शराब का गोरखधंधा इन दिनों लगातार बढ़ता जा रहा है. जिन पर कार्रवाई करते हुए बालघाट थाने की पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही उसके पास से अंग्रेजी और देसी शराब के 686 पव्वे भी बरामद किए.

करौली खबर,Karauli news
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

By

Published : Apr 15, 2020, 12:34 PM IST

करौली.प्रदेश भर में लॉकडाउन के चलते शराब की दुकानें बंद हैं. ऐसे में शराब बनाए जाने का गोरखधंधा जोर पकड़ने लगा है. ऐसे ही एक बड़े अड्डे की बालघाट थाने की पुलिस ने पोल खोलते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. इलके साथ ही शराब की बोतलें, पैकिंग करने के उपकरण और अवैध अंग्रेजी देसी शराब के 686 पव्वे बरामद किए हैं. वहीं पुलिस गिरफ्तार किए गए अभियुक्त से पूछताछ कर रही है.

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

बता दें कि जिले की बालघाट थाना पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कटारा अजीज गांव से अवैध अंग्रेजी और देसी शराब के 686 पव्वे बरामद कर आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया. थानाधिकारी मुरारी लाल मीणा ने बताया कि कोराना महामारी के चलते लॉकडाउन की पालना में गश्त की जा रही थी.

पढ़ेंः करौली: सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए मनाई गई भीमराव अंबेडकर की जयंती

इसी दौरान मुखबिर द्वारा सूचना मिली की ग्राम पंचायत कटारा अजीज के खुंटापुरा में अंग्रेजी शराब बनाने और अपराधी अपने घर से अवैध शराब को टवेरा गाड़ी में भरकर ले जाने की फिराक में था. पुलिस के द्वारा गाड़ी को चेक किया गया तो उसमें अवैध देसी और अंग्रेजी शराब के 686 पव्वे सहित आरोपी भूपेंद्र और पिंटू गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही पुलिस ने शराब बनाने में सहायक उपकरण, ढक्कन को शील्ड करने की मशीन, गोंद की दस बोतल, टवेरा गाड़ी को भी जप्त कर लिया. वहीं पुलिस ने एक्साईज एक्ट मे मामला दर्ज कर आरोपी से शराब तस्करी के संबंध में पूछताछ शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details