करौली.करौली पुलिस ने मंगलवार को बड़ी कारवाई करते हुए बाबरिया गैग के चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया (Police arrested four miscreants) है. पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से बाइकों को बरामद किया है.
पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस ने बताया कि थाना बालघाट क्षेत्र में एक ही रात्रि में चार घरों में हुई सिलसिलेवार चोरी की घटना का थानाधिकारी बालघाट धर्मसिंह और टीम द्वारा पर्दाफाश किया गया है. उन्होंने बताया कि इस मामले में अन्तर्राज्यीय बाबरिया गैंग के मुख्य सरगना राजपालसिंह , मानसिंह उर्फ दल्या, बबलेश उर्फ राजू उर्फ घीस्या व धारा उर्फ केरियो को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने सोने का पेण्डल, चांदी की कनकती व चुटकी एवं एक चांदी का सिक्का सहित वारदात में प्रयुक्त दो बाइकों को जब्त किया है.
पढ़ें:जयपुरः 3 महीने में 36 चोरी करने वाली गैंग का हुआ पर्दाफाश, चार बदमाश गिरफ्तार
पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की: एसपी ने बताया की तीन जुलाई को परिवादी प्यारसिंह, धर्मसिंह, पवन व परमल चोरी की रिपोर्ट दी थी. पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस ने बताया कि मोहनपुरा गांव में रात के समय आरोपियों की ओर से चार घरों में की गई चोरी को देखते हुए पुलिस की अलग-अलग टीमें गठित की गई. पुलिस को सूचना मिली कि जोधपुरा व खेरिया जौल के हार में बावरियाओं के डेरे पडे हुए हैं. जिनमें कुछ युवाओं का संदिग्ध आचरण है. सूचना पर थानाधिकारी धर्मसिंह के नेतृत्व में पुलिस ने दबिश दी. पहाड़ी से पुलिस टीम पर पथराब शुरू कर दिया. टीम ने पथराव के बीच ही चारों बदमाशों को दबीश देकर गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने चारों बदमाशों से कड़ाई से पूछताछ की तो चारों ने चोरी की वारदात कबूल कर ली.
पहले करते है रेकी फिर देते है वारदात को अंजामःएसपी ने बताया कि वारदात बाबरिया गैंग के सदस्य अधिकतर गांव के आस-पास डेरा डालते हैं. ग्रामीणों का विश्वास जीत कर आवारा पशुओं तथा जानवरों से रात्रि के समय खेतों की रखवाली का काम ले लेते हैं. गैंग के सदस्य आस-पास के इलाके के गांवों मे खाना मांगने के बहाने सूने मकानों व घरों की रेकी करके चोरी व नकबजनी की वारदातों को अंजाम देते हैं.