राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करौली : पुलिस ने नकबजनी का किया पर्दाफाश, शातिर बदमाश को किया गिरफ्तार - करौली में नकबजनी की वारदात

करौली में पुलिस ने गुरुवार को नकबजनी का पर्दाफाश करते हुए एक शातिर नकबजन को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी का सामान भी बरामद किया है.

करौली की ताजा हिंदी खबरें, करौली में नकबजनी का आरोपी गिरफ्तार, Naqbajani accused arrested in Karauli
करौली में पुलिस ने नकबजनी के एक आरोपी को किया गिरफ्तार

By

Published : Apr 8, 2021, 8:10 PM IST

करौली.जिले की हिंडौन सिटी नई मंडी थाना पुलिस ने गुरुवार को नकबजनी का पर्दाफाश करते हुए शातिर नकबजन आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने आरोपी से चोरी का सामान भी बरामद किया है.

पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया कि 10 जुलाई 2020 को शिव कॉलोनी हिंडौन सिटी में हुई नकबजनी की वारदात का पर्दाफाश करते हुए शातिर नकबजन मोईन पुत्र तैयब अली निवासी बयाना जिला भरतपुर हाल निवासी इस्लामपुरा हिंडौन सिटी को नई मंडी थाने के उप निरीक्षक महेंद्र सिंह ने गिरफ्तार कर चोरी का सामान बरामद किया है.

पढ़ें-शादी में रोड़ा बना परिवार तो प्रेमी युगल ने कर ली आत्महत्या

बता दें कि 10 जुलाई 2020 को परिवादी कमला पत्नी नथोली निवासी शिव कॉलोनी थाना नई मंडी हिंडौन सिटी में एक रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके गोदाम में रखे 90,000 रुपए नगद, दस हजार रुपए की खेरीज, एक एलईडी टीवी 32 इंच मय सेटअप बॉक्स, तांबा पीतल लोहा आदि सामान को आरोपी मोईन चोरी कर ले गया. जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर शातिर आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे से चोरी का सामान बरामद किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details