करौली.शहर में पिछले कुछ समय से दिनदहाड़े बैंक और एटीएम से पैसे निकालते समय हो रही लूटपाट की घटनाओं को लेकर करौली पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है. गुरुवार को कोतवाली थानाधिकारी ने बैंक अधिकारियों की बैठक लेकर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने के निर्देश दिेए.
पढ़ें- जयपुर के चाकसू में चोरों ने फिर शराब की दुकान को बनाया निशाना
थाना अधिकारी नरेंद्र पारीक ने बताया कि बैंक अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ बैठक में उनको निर्देश दिए कि करौली के सभी एटीएम में सुरक्षा गार्ड लगाए जाएं. इसके अलावा बैंक के खराब कैमरों को ठीक कराया जाए. साथ ही पैसे निकालने वाले उपभोक्ताओं को एक एक करके अंदर प्रवेश दिया जाए. किसी अवांछनीय आदमी को एटीएम में न घुसने दिया जाए.
लूट की वारदातों को लेकर करौली पुलिस एलर्ट गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से शहर में एटीएम कार्ड बदलकर पैसे निकालना, बैंक से पैसे निकाल कर ले जा रहे आदमी से लूट आदि की घटनाएं बहुत हो रही हैं. हाल ही में बुधवार को एसबीआई बैंक के बाहर बैंक के बाहर एक सेवानिवृत्त कर्मचारी से सवा लाख रुपए की लूट का मामला सामने आया था. इसके अलावा एक महिला पेंशनर को चकमा देकर एटीएम कार्ड बदलकर लुटेरों ने 40 हजार निकाल लिए थे.