करौली.जिले की तीन नगर निकायों में शुक्रवार को पार्षद पद के लिए होने वाले चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन चौकन्ना हो गया है. पुलिस ने शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए तीनों नगर निकायों में फ्लैग मार्च निकालकर लोगों को निष्पक्ष भयमुक्त होकर मतदान करने का संदेश दिया है. साथ ही शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए 1663 पुलिस के जवानों की तैनाती की गई.
बता दें कि करौली के हिंडौन सिटी नगर परिषद और टोडाभीम नगर पालिका के 139 वार्डों में शुक्रवार को होने वाले चुनावों को लेकर पुलिस ने अपनी पूरी तैयारी कर ली है. नगर निकाय क्षेत्रों में कानून व्यवस्था ना बिगड़े और शांति व्यवस्था बनी रहे. साथ ही उपद्रव फैलाने वालों पर त्वरित कार्रवाई हो सके, इसके लिए जिले की स्थानीय पुलिस सहित बाहर से पुलिस बल तैनात किया जा रहा है.
करौली नगर परिषद के 55 वार्डों में 334 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. जबकि हिंडौन सिटी के 60 वार्डों में से 59 वार्डों में 347 प्रत्याशी मैदान में हैं. हिंडौन सिटी के वार्ड 22 से कांग्रेस प्रत्याशी बृजेश जाटव निर्विरोध पार्षद चुने जा चुके हैं. वहीं, टोडाभीम के 25 वार्डों में 112 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. तीनों नगर निकायों के 139 वार्डों में कुल 793 उम्मीदवार चुनावी जंग में अपने दाव-पेंच अजमा रहे हैं. वहीं, 1 लाख 43 हजार मतदाता इन प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे.