करौली. कोतवाली थाना पुलिस ने रविवार को जिला मुख्यालय पर नकली एनिमल फूड बेचने वाले मेडिकल दुकानदार को गिरफ्तार किया है. साथ आरोपी के पास से नकली एनीमल फूड को जब्त किया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
थानाधिकारी दिनेश चंद्र मीना ने बताया कि, परिवादी प्रमेश गुप्ता उर्फ सतीश निवासी गणेश नगर ने प्राथमिकी दर्ज कर बताया उसकी ओर से एनिमल फूड थाकला विट-एच का निर्माण और विक्रय 2014 से किया जा रहा है. यह ट्रेडमार्क भारत सरकार की ओर से अधिनियम 1999 के तहत पंजीकृत है.
नकली एनिमल फूड बेचने के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई पढ़ें:राजस्थान सियासी घमासानः CM गहलोत ने प्रदेश के सभी विधायकों को लिखा खुला पत्र
आरोपी थाकला विट एच की नकल कर सामान उत्पाद का निर्माण कर बाजार में आरोपी विक्रय कर रहा था. जिससे ख्याति को क्षति पहुंचाने के साथ ही जनता को गुमराह कर धोखे से नकली माल को बेचा जा रहा है. थानाधिकारी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ धारा 63, कॉपीराइट एक्ट, 420 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करते हुए मनीष गुप्ता को गिरफ्तार किया गया है. जिसके कब्जे से 20 थाकला विट एच नकली एनिमल फूड जब्त किया गया है. फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है.