करौली.जिले के कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में सप्ताहिक समीक्षा व समन्वय समिति की बैठक का आयोजन हुआ. जिसमें कलेक्टर ने सभी विभागों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को मानसून के दौरान अपने-अपने दफ्तरों में पौधारोपण की कार्ययोजना और पौधा लगाने के लक्ष्य को प्रस्तुत करने के निर्देश दिए.
वहीं जिला कलेक्टर डॉ. मोहन लाल यादव ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य व केन्द्र सरकार की योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाने के लिये अधिकारी और कर्मचारी सक्रिय रहकर कार्य करें. वहीं यादव ने सीएमएचओं को मौसमी बीमारियों पर सतर्कता बरतने, फैल रहें कोरोना वायरस के प्रति आमजन को जागरूक करने, अनीमिया के संबंध में लोगों को जागरूक करने, इसकी टेबलेट्स समय पर उपलब्ध कराने, नगर परिषद आयुक्त को शहर में पेयजल की समस्या का निस्तारण करने, शहर में साफ-सफाई करवाने, पीएचईडी के अधीक्षण अभियंता को पेयजल आपूर्ति बनाये रखने, पशुपालन विभाग के अधिकारी को पशुओं को टीकाकरण करवाने, निःशुल्क दवा योजना का लाभ आमजन तक पहुंचाने, कृषि विभाग के उपनिदेशक को खरीफ फसल के लिये किसानों को खाद व बीज की पूर्ण व्यवस्था करने, टिड्डी नियंत्रण के लिये सक्रिय रहकर कार्य करने, जल संसाधन विभाग के अधिकारी को आगामी मानसून को देखते हुए कंट्रोल रुम सुचारु रूप से चलने, विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता को जिले में विद्युत आपूर्ति निर्बाध रूप से जारी रखने, स्कूलों में बकाया कनेक्शनों को जारी करने व बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने, ढिले तारों को टाइट करने, और जिला परिषद के अधिकारी को नरेगा में अधिक से अधिक मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराने, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्राप्त लक्ष्यों को प्राप्त करने के निर्देश दिये.