राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करौली: विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस पर थाना परिसर में किया गया वृक्षारोपण - विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस

करौली में विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस पर थाना परिसर में वृक्षारोपण किया गया. इस दौरान प्रकृति को हरा-भरा बनाए रखने के लिए थाना परिसर में थानाधिकारी के साथ युवाओं ने विभिन्न प्रकार के पौधे लगाकर लोगों को वृक्षारोपण करने के लिए प्रेरित किया. साथ ही पर्यावरण बचाने का संकल्प लिया गया.

karauli news, rajasthan news, राजस्थान न्यूज, करौली न्यूज
विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस पर थाना परिसर में किया गया वृक्षारोपण, लिया गया संकल्प

By

Published : Jul 28, 2020, 7:37 PM IST

करौली. जिले में विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस पर करौली के सपोटरा थाना परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान प्रकृति को हरा-भरा बनाए रखने के लिए थाना परिसर में थानाधिकारी के साथ युवाओं ने विभिन्न प्रकार के पौधे लगाकर लोगों को वृक्षारोपण करने के लिए प्रेरित किया. साथ लोगों ने पर्यावरण बचाने का संकल्प भी लिया. थानाधिकारी हरजी लाल यादव ने बताया कि विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस के अवसर पर थाना परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस पर थाना परिसर में किया गया वृक्षारोपण, लिया गया संकल्प

कार्यक्रम में थानापरिसर में फल, फूल व छायादार पौधे लगाए गए और युवाओं को वर्षा ऋतु में अधिक से अधिक पौधे लगाकर प्रकृति को हरा-भरा बनाए रखने और पर्यावरण को बचाने के लिए प्रेरित किया गया. इस दौरान क्षेत्र के युवाओं ने परिसर में अशोक, गुलाब, चांदनी, बिल्व पत्र, शीशम, करंज,सहित अनेक प्रकार के फुलदार पौधे लगाए. इस अवसर पर थानाधिकारी ने उपस्थित पुलिसकर्मियों और अन्य युवाओं को वृक्षों का महत्व बताते हुए कहा कि वृक्षों के कारण ही मानव जाति जीवित है.

पढ़ें:कांग्रेस अपने ही बुने हुए जाल में फंस गई: सांसद दीया कुमारी

वृक्षों से मनुष्य को प्राणवायु, ऑक्सीजन गैस मिलती है. जिसके कारण मानव जीवित रहता है. जहां पर वृक्ष अधिक मात्रा में होते हैं वहां पर वर्षा भी भरपूर मात्रा में होती है. थाना अधिकारी ने कहा कि हमें वृक्षों को नहीं काटना चाहिए. पर्यावरण को शुद्ध बनाए रखने के लिए अधिक से अधिक वृक्षारोपण करना चाहिए, क्योंकि एक वृक्ष 10 पुत्रों के समान होता है. हमें प्रकृति की रक्षा करनी चाहिए. इस अवसर पर पर्यावरण प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष रविंद्र शर्मा, सहित थाने के स्टाफ मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details