करौली. जिले में विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस पर करौली के सपोटरा थाना परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान प्रकृति को हरा-भरा बनाए रखने के लिए थाना परिसर में थानाधिकारी के साथ युवाओं ने विभिन्न प्रकार के पौधे लगाकर लोगों को वृक्षारोपण करने के लिए प्रेरित किया. साथ लोगों ने पर्यावरण बचाने का संकल्प भी लिया. थानाधिकारी हरजी लाल यादव ने बताया कि विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस के अवसर पर थाना परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
कार्यक्रम में थानापरिसर में फल, फूल व छायादार पौधे लगाए गए और युवाओं को वर्षा ऋतु में अधिक से अधिक पौधे लगाकर प्रकृति को हरा-भरा बनाए रखने और पर्यावरण को बचाने के लिए प्रेरित किया गया. इस दौरान क्षेत्र के युवाओं ने परिसर में अशोक, गुलाब, चांदनी, बिल्व पत्र, शीशम, करंज,सहित अनेक प्रकार के फुलदार पौधे लगाए. इस अवसर पर थानाधिकारी ने उपस्थित पुलिसकर्मियों और अन्य युवाओं को वृक्षों का महत्व बताते हुए कहा कि वृक्षों के कारण ही मानव जाति जीवित है.