करौली. कोरोना महामारी से पूरा विश्व संघर्ष कर रहा है इस चुनौती से पार पाने का उपाय सिर्फ खुद की सुरक्षा और बचाव है. जिसके लिए करौली में लोगों जिसके लिए करौली में लोगों को जागरूक करने के लिए जिला प्रशासन और सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय करौली द्वारा जागरूकता प्रदर्शनी लगाई गई है.
कोरोना से जागरूक करने के लिए प्रदर्शनी का आयोजन कोरोना के इस दौर में आमजन को जागरूक करने के इस अनूठे नवाचार से लोग प्रभावित हो रहे हैं. जन जागरूकता प्रदर्शनी में लोग कोरोना के प्रति जागरूक होने के साथ ही इससे बचाव की शपथ भी ले रहे हैं.
ग्रामीणों को कराया जाता है प्रदर्शनी का अवलोकन...
कोविड-19 महामारी के बारे में आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से 1 जुलाई को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित सूचना केंद्र के टाउन हॉल में आयोजित जिला स्तरीय जन जागरूकता प्रदर्शनी का शुभारंभ राजपूत रेजीमेंट के शहीद सुबेदार रघुनाथ सिंह की वीरांगना महाराजी देवी ने किया था, जो निरंतर जारी है. प्रदर्शनी में प्रतिदिन ग्रामीणों को जिला प्रशासन द्वारा बस में अलग-अलग गांवों से लाया जाता है. जहां उनको कोरोना जन जागरूकता प्रदर्शनी का अवलोकन करवाया जाता है.
पढ़ें-Jaisalmer : पोकरण फायरिंग रेंज में परीक्षण के दौरान तोप का बैरल फटा, 3 जख्मी
रंगोली के जरिए भी कर रहे जागरूकता...
कोरोना से जागरूकता के लिए रंगोली का भी आयोजन किया गया है. जिसमें कोरोना से संबंधित चित्रों को बनाया जाता है इन रंगोली को भी आमजन द्वारा उत्साह के साथ देखा जा रहा है साथ ही प्रदर्शनी के दौरान आमजन को जागरूक करने के लिए चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें स्कूल के छात्र-छात्राओं ने भाग लेकर इस संबंध में चित्र बनाए और संदेश दिए.
प्रदर्शनी को लेकर बोले अधिकारी…
ईटीवी ईटीवी भारत से बातचीत में जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने कहा कि कोणों संक्रमण को लेकर सरकार द्वारा समय-समय पर निर्देश दिए गए हैं. कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए जन जागरूकता प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें अधिक से अधिक प्रदर्शनी लगाई जा रही है जिससे लोग प्रदर्शनी का अवलोकन करें और कोरोना से बचने के उपाय सामान्य जीवन में अपनाएं.
सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी धर्मेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि 1 जुलाई से निरंतर प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है, जो आगे भी जारी रहेगी. प्रतिदिन शहरी एवं ग्रामीण लोगों को कोरोना प्रदर्शनी का अवलोकन कराया जाता है. लोगों को पंपलेट पोस्टर के माध्यम से कोरोना के बचाव के उपायों को बताया जा रहा है.