करौली. शहर में फागोत्सव की धूम मची हुई है. विभिन्न संगठनों सहित मंदिरों में फागोत्सव धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. यहां श्रीजी मित्र मंडली की ओर से गोविंद देव जी मंदिर में धूमधाम से होली मिलन समारोह मनाया गया. जिसमें प्रसिद्ध कलाकार अंकित पाराशर, मोनू अवस्थी, कैलाश दिवाना ने फगुआ के गीतों की एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी. गीतों पर श्रोता झूमते हुए नजर आए.
इस दौरान आयोजक मंडल ने कोरोना रोग से बचाव के लिए होली के अवसर पर भीड़भाड़ वाले इलाकों में नहीं जाने की अपील की. होली के गीतों से गूंजमान हुआ फागोत्सव कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में महिलाएं, पुरुष शामिल हुए. फागोत्सव में मौजूद लोगो ने रंग बिरंगी अबीर गुलाल और फूलों के साथ होली मिलन समारोह मनाया और एक दूसरे को गले मिलकर बधाई दी. इस दौरान ठाकुर जी की छप्पन भोग की झांकी सजाई गई. कार्यक्रम के समापन पर सभी को प्रसादी का वितरण किया गया.