राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करौलीः फगुआ में सराबोर हुआ गोविंद देवजी मन्दिर, कोरोना से बचाव का दिया संदेश - गोविंद देव जी मंदिर

करौली में रविवार को श्रीजी मित्र मंडली की ओर से गोविंद देव जी मंदिर में धूमधाम से होली मिलन समारोह मनाया गया. इस दौरान प्रसिद्ध कलाकार अंकित पाराशर, मोनू अवस्थी, कैलाश दिवाना ने फगुआ के गीतों की एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी. गीतों पर श्रोता झूमते हुए नजर आए.

करौली की खबर, Govind Dev Ji Temple
फगुआ में सराबोर हुआ गोविंद देवजी मन्दिर

By

Published : Mar 8, 2020, 9:35 PM IST

करौली. शहर में फागोत्सव की धूम मची हुई है. विभिन्न संगठनों सहित मंदिरों में फागोत्सव धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. यहां श्रीजी मित्र मंडली की ओर से गोविंद देव जी मंदिर में धूमधाम से होली मिलन समारोह मनाया गया. जिसमें प्रसिद्ध कलाकार अंकित पाराशर, मोनू अवस्थी, कैलाश दिवाना ने फगुआ के गीतों की एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी. गीतों पर श्रोता झूमते हुए नजर आए.

फगुआ में सराबोर हुआ गोविंद देवजी मन्दिर

इस दौरान आयोजक मंडल ने कोरोना रोग से बचाव के लिए होली के अवसर पर भीड़भाड़ वाले इलाकों में नहीं जाने की अपील की. होली के गीतों से गूंजमान हुआ फागोत्सव कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में महिलाएं, पुरुष शामिल हुए. फागोत्सव में मौजूद लोगो ने रंग बिरंगी अबीर गुलाल और फूलों के साथ होली मिलन समारोह मनाया और एक दूसरे को गले मिलकर बधाई दी. इस दौरान ठाकुर जी की छप्पन भोग की झांकी सजाई गई. कार्यक्रम के समापन पर सभी को प्रसादी का वितरण किया गया.

आयोजक रामकिशन दीवान ने बताया कि होली मिलन फागोत्सव का आयोजन किया गया है. जिसका मुख्य उद्देश्य लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक करना है. कोरोना वायरस एक ऐसी बीमारी है जो लाइलाज है. होली मिलन समारोह में लोगों से अपील की है कि होली खेलते समय दूरी बनाए रखें. हाथों को स्वच्छ रखें. होली खेलते समय मुंह पर मास्क लगा कर रहे. अपनी सुरक्षा ही कोरोना बीमारी से बचाव है.

पढ़ें- करौलीः महिलाओं के लिए प्रेरणास्रोत बनीं करौली की चित्रकार ऋषिका

प्रसिद्ध गायक कलाकार अंकित पाराशर ने बताया कि होली हिंदू धर्म का पावन त्यौहार है. जिसको भाईचारे के साथ मनाएं. करौली में पारंपरिक होली गायन का प्राचीनकाल से ही रीति रिवाज रहा है. ब्रज की होली और फाग उत्सव का कार्यक्रम का आयोजन हुआ है. ऐसे कार्यक्रमों से आपस में भाईचारा और प्रेम प्यार बना रहता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details