करौली. करौली शहर में इन दिनों फागोत्सव की धूम हर जगह देखने को मिल रही है तो वहीं विभिन्न कॉलोनियों सहित कई जगहों पर फागोत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं. वहीं इस इन कार्यक्रमों में महिलाओं द्वारा फाग गीतों की प्रस्तुतियां दी गई और फूलों की होली खेलकर फागोत्सव का आयोजन किया गया.
वहीं गुलाब बाग स्थित प्रकाश बीडी वालों के मकान पर गुरुवार को महिला मंडली की ओर से फागोत्सव पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. होली के गीतों से गूंजमान हुआ फागोत्सव कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में महिलाएं शामिल हुई. फागोत्सव में महिलाओं ने राधाकृष्ण की झांकियों के साथ फूलों से होली मिलन समारोह मनाया. इस अवसर पर गोमती कोलोनी मंडली व मदनमोहनजी मन्दिर की मंडली ने होली गायनो की प्रस्तुतियां भी दी.