राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करौलीः बकाया राशि वसूलने गए विद्युत निगम के कार्मिकों के साथ मारपीट - Karauli latest news

करौली के गुनेसरी गांव में मंगलवार को बकाया राशि वसूलने गए विद्युत निगम के कार्मिकों को बंदी बना लिया और उनके साथ मारपीट की. ग्रामीणों ने विद्युत निगम के कार्मिकों के मोबाइल आदि समान भी छीन लिया और उनकी बाइक को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया.

Karauli latest news, Karauli Hindi News
विद्युत निगम के कार्मिकों के साथ मारपीट

By

Published : Oct 28, 2020, 1:25 AM IST

करौली. जिले के गुनेसरी गांव में मंगलवार को बकाया राशि वसूलने गए विद्युत निगम के कार्मिकों को बंदी बना लिया और उनके साथ मारपीट की. ग्रामीणों ने विद्युत निगम के कार्मिकों के मोबाइल आदि समान भी छीन लिया और उनकी बाइक को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया.

घायल कार्मिकों को करौली के अस्पताल में उपचार चल रहा है. घायल रिंकू यादव और राजेन्द्र माली ने बताया कि गांव धांधूपुरा में बकाया राशि वसूलने के लिए गए थे. इसी दौरान गुनेसरी गांव में लगे विधुत ट्रांसफार्मर पर अवैध रूप से ग्रामीणों ने विधुत चोरी की मंशा से जंफर लगा रखे थे. विद्युत निगम के कार्मिकों द्वारा ट्रांसफार्मर पर लगे जम्फरों का फोटो लेना चाहा तो ग्रामीण आक्रोशित हो गए.

पढ़ेंःभरतपुरः बैरिकेडिंग पर गाड़ी छोड़कर पैदल दर्शन करने जाने को कहा तो दंपती ने पुलिसकर्मी से की मारपीट...VIDEO VIRAL

गांव के करीब दर्जनभर लोगों ने मारपीट की और निगम के राजेन्द्र माली को बंधक बना लिया और रिंकू यादव मौके भागने में सफल रहा. घायल राजेन्द्र माली ने आरोप लगाया कि ग्रामीणों ने उन्हें बंधक बनाया और उनके मोबाइल छीन लिए. इस मामले में विजली निगम के उच्च अधिकारियों को सूचित किया गया. उसके बाद निगम के अभियंता मेघराम और सचिन भाटी पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे. जहां से घायल कार्मिकों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details