करौली. करौली धौलपुर लोकसभा सीट पर दूसरे चरण में 6 मई को लोकतंत्र का महापर्व मनाया जाएगा. ईटीवी भारत की ओर से मेरा वोट मेरी ताकत नाम से जागरुकता अभियान शुरू किया गया है. आज ईटीवी भारत का मेरा वोट मेरी ताकत कार्यक्रम करौली धौलपुर लोकसभा सीट में आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम का उद्देश्य हर एक मतदाता को जागरूक करना है. उसे उसके वोट की ताकत का अहसास कराना है साथ ही मतदान के लिए प्रेरित करना है. कार्यक्रम के तहत ईटीवी भारत की टीम ने करौली शहर में युवा दिव्यांग मतदाताओं को मेरा वोट मेरी ताकत कार्यक्रम के तहत वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने और वोट डालने के लिए शपथ दिलाई . जिसमें सभी मतदाताओं ने स्वयं सहित परिवार और आस पड़ोस के लोगों को भी 6 मई को होने वाले चुनाव में मतदान करने की बात कही.
ईटीवी भारत ने करौली में दिव्यांगों को दिलाई मतदान करने की शपथ - PEOPLE
देश अब 17वीं लोकसभा के लिए नई सरकार के चयन की ओर अग्रसर हैं. राजस्थान में दो चरणों में मतदान होना हैं.
इस दौरान मौजूद लोगों ने ईटीवी भारत के मेरा वोट मेरी ताकत कार्यक्रम की जमकर प्रशंसा की. कार्यक्रम में देश के बड़े डिजिटल नेटवर्क ईटीवी भारत मोबाइल एप के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई. इस दौरान टीम ने एप से संबंधित सवालों भी किए. कार्यक्रम के दौरान मौजूद कई युवा और लोगों ने ईटीवी भारत एप को डाउनलोड भी किया. कई लोगों ने पहले से ही ईटीवी भारत एप मोबाइल में डाउनलोड कर रखा था. अपने फीडबैक में लोगों ने कहा की ईटीवी भारत एप अबतक का सबसे बेहतर एप है और इसमें राज्य ही नहीं बल्कि देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर तक की खबरें पढ़ने को मिलती हैं. उनको एप में राजस्थान सहित अन्य राज्यों की खबरें बहुत ज्यादा पसंद आ रही हैं. लोगों ने कहा की यह ईटीवी भारत की बहुत ही अच्छी पहल है. इससे मतदान प्रतिशत बढ़ने में देश को बहुत ही कामयाबी मिलेगी. वहीं लोगों में मतदान के प्रति जागरूकता भी उत्पन्न होगी.