राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दलित बालिका से गैंगरेप मामला, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर SP को सौंपा ज्ञापन - karauli crime news

करौली में नाबालिग से गैंगरेप मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से लोगों में रोष है. डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती समारोह समिति के पदाधिकारियों ने इसको लेकर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा है.

Karauli news, gang rape case Karauli
करौली दलित से गैंगरेप के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग

By

Published : Jun 4, 2021, 6:30 PM IST

करौली. जिले में बीते दिनों नाबालिग दलित बालिका के साथ गैंगरेप की वारदात हुई थी. इस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार नहीं करने से खफा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती समारोह समिति के पदाधिकारियों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में विरोध जताया. साथ ही उन्होंने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है.

करौली में शुक्रवार को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती समारोह समिति के पदाधिकारियों ने करौली में दलित नाबालिग बालिका के साथ गैंगरेप को लेकर विरोध जताया है. पदाधिकारियों ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर बताया कि दलित बालिका के साथ तीन लोगों ने गैंगरेप किया था और बालिका को कुंए में फेंक दिया था. इस वारदात के बाद पीड़िता के परिजनों ने नामजद पुलिस में मामला भी दर्ज करवाया. फिर भी अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया है.

यह भी पढ़ें.करौली में किशोरी के साथ दुष्कर्म, मामला दर्ज

आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग

पदाधिकारियों का कहना है कि आरोपियों के अभी तक पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया है. जिससे पीड़िता को न्याय मिलने में विभाग की उदासीनता झलक रही है. इस कारण पीड़ित परिवार में भय व्याप्त हो रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि अभी तक आरोपियों के गिरफ्तारी न होने पर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि बलात्कार करने वाले राजनीतिक संरक्षण ले रहे हैं. पदाधिकारियों ने पुलिस अधीक्षक से बलात्कार के आरोपियों को जल्दी गिरफ्तार कर दलित पीड़ित बालिका को न्याय दिलाने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details