करौली. जिले में बीते दिनों नाबालिग दलित बालिका के साथ गैंगरेप की वारदात हुई थी. इस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार नहीं करने से खफा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती समारोह समिति के पदाधिकारियों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में विरोध जताया. साथ ही उन्होंने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है.
करौली में शुक्रवार को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती समारोह समिति के पदाधिकारियों ने करौली में दलित नाबालिग बालिका के साथ गैंगरेप को लेकर विरोध जताया है. पदाधिकारियों ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर बताया कि दलित बालिका के साथ तीन लोगों ने गैंगरेप किया था और बालिका को कुंए में फेंक दिया था. इस वारदात के बाद पीड़िता के परिजनों ने नामजद पुलिस में मामला भी दर्ज करवाया. फिर भी अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया है.