करौली: जिले के कैलादेवी कस्बे में बुधवार को उत्तर प्रदेश के हाथरस में एक युवती के साथ हुए गैंगरेप की घटना और मौत के बाद सर्वसमाज के लोगों ने राज्यपाल के नाम डीएसपी को ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन देते हुए सभी लोगों ने आरोपियों को फांसी की सजा और पीड़िता के परिवार को मुआवजा और सुरक्षा देने की मांग की है. मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है.
सर्वसमाज के लोगों ने बताया कि उतर प्रदेश के हाथरस में एक युवती के साथ गैंगरेप और हत्या के आरोपियों को फांसी देने की मांग को लेकर राष्ट्रपति के नाम डीएसपी महावीर सिंह को ज्ञापन सौंपा गया है. उन्होंने बताया कि आरोपियों ने युवती के साथ सामूहिक बलात्कार कर उसकी जीभ काटकर, गर्दन और रीढ़ की हड्डी तोड़ कर क्रूरता की. इसकी वजह से युवती की मौत हो गई. यह घटना मानवता को शर्मसार कर देने वाली है.
पीड़िता के परिवार को मुआवजा देने की मांग