राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करौली: UP गैंगरेप केस में न्याय के लिए सर्वसमाज ने राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन - Karauli latest news

उत्तर प्रदेश के हाथरस में एक युवती के साथ हुए गैंगरेप की घटना और उसकी मौत के बाद करौली के सर्वसमाज के लोगों में गुस्सा देखा जा रहा है. लोगों ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन भेजकर पीड़िता को न्याय और उसके परिवार को मुआवजा दिए जाने की मांग की है.

सर्वसमाज ने राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन
सर्वसमाज ने राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

By

Published : Sep 30, 2020, 8:35 PM IST

करौली: जिले के कैलादेवी कस्बे में बुधवार को उत्तर प्रदेश के हाथरस में एक युवती के साथ हुए गैंगरेप की घटना और मौत के बाद सर्वसमाज के लोगों ने राज्यपाल के नाम डीएसपी को ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन देते हुए सभी लोगों ने आरोपियों को फांसी की सजा और पीड़िता के परिवार को मुआवजा और सुरक्षा देने की मांग की है. मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है.

सर्वसमाज ने राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

सर्वसमाज के लोगों ने बताया कि उतर प्रदेश के हाथरस में एक युवती के साथ गैंगरेप और हत्या के आरोपियों को फांसी देने की मांग को लेकर राष्ट्रपति के नाम डीएसपी महावीर सिंह को ज्ञापन सौंपा गया है. उन्होंने बताया कि आरोपियों ने युवती के साथ सामूहिक बलात्कार कर उसकी जीभ काटकर, गर्दन और रीढ़ की हड्डी तोड़ कर क्रूरता की. इसकी वजह से युवती की मौत हो गई. यह घटना मानवता को शर्मसार कर देने वाली है.

पीड़िता के परिवार को मुआवजा देने की मांग

पूरे भारत में सर्वसमाज के लोगों में आक्रोश व्याप्त है. सर्व समाज के लोगों ने मांग की है कि ऐसे निर्दयी लोगों फांसी की सजा दी जाए. इसके अलावा पीड़िता के परिवार को 50 लाख रुपए का मुआवजा, परिवार के किसी सदस्य को सरकारी नौकरी, उनकी सुरक्षा के लिए एक लाइसेंसी बंदूक दी जाए. सर्वसमाज के लोगों ने चेतावनी देते हुए कहा है कि मांगे पूरी नहीं किए जाने पर वे सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेंगे. जिसकी जिम्मेदारी भारत सरकार की होगी.

PM ने सीएम योगी को दिए निर्देश

बता दें कि उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुई गैंगरेप घटना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए कहा है. योगी सरकार ने मामले की जांच के लिए तीन सदस्यों की एसआईटी गठित की है और 7 दिनों के अंदर रिपोर्ट देने के आदेश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details