करौली. कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए पूरे देश को लॉकडाउन किया गया है. इसके बावजूद लोग अनावश्यक बाहर निकल आते हैं. इसके चलते शहर के चौराहों, सार्वजनिक स्थानों पर चित्र बनाकर और स्लोगन के जरिए कोरोना के बारे में करौली के युवाओं की ओर से जागरूकता फैलाई जा रही है.
सुरक्षित जिंदगी के लिए पीएम से लेकर डीएम तक लोगों को लॉ डाउन का पालन करने की अपील कर रहे हैं. बावजूद तफरी करने वालों की संख्या सड़कों पर दिख रही है. लोग बहाने के साथ घरों से निकलने को आतुर है. ऐसे में करौली शहर मे युवा कृष्णा गुलपारिया और चेतन दीक्षित की ओर मुख्य चौराहों और सार्वजनिक स्थानों पर कोरोना वायरस के चित्र निकालकर तथा लेख, स्लोगन के जरिए कोरोना के बारे मे जागरूकता फैलाई जा रही हैं.
युवा कृष्णा गुलपारिया, चेतक दीक्षित ने बताया कि कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए पूरे देश मे लॉकडाउन-2 के आदेश जारी किए गए हैं. इसके बावजूद भी लोग लापरवाह बने हुए हैं. अनावश्यक कार्य के बाहर सड़कों पर आ जाते हैं. इसके चलते शहर में मुख्य चौराहों और सार्वजनिक स्थानों पर चित्र निकाल कर और लेख लिखकर कोरोना के बारे में आमजन को सचेत किया जा रहा है.