राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करौली : झमाझम बारिश ने दिलाई गर्मी से राहत, लेकिन किसान दिखे परेशान

करौली शहर में रविवार को बारिश होने से शहरी लोगों को गर्मी से राहत मिली है. वहीं, बारिश होने से किसानों के चेहरों पर चिंता की लकीरें दिखाई दीं.

करौली में बारिश, Rain in Karauli

By

Published : Sep 22, 2019, 7:29 PM IST

Updated : Sep 22, 2019, 7:36 PM IST

करौली.शहर में रविवार दोपहर से तेज बारिश हुई. बारिश हो जाने से शहर के लोगों को गर्मी से राहत मिली है. इससे पहले करौली शहर में रविवार सुबह से ही आसमान में बादल छाए थे.जिसके बाद दोपहर से शहर ही बारिश ने शहरवासियों को गर्मी से निजात दिला दी.

करौली में बारिश से लोगों को मिली गर्मी से राहत

शहर में बारिश हो जाने से किसान परेशान नजर आए. बारिश से ग्रामीण क्षेत्रों में खेत, पानी से भरे नजर आए. खेतों में पानी भर जाने से फसल खराब होने का डर किसानों को सता रहा है. बारिश के बाद से ही शहर के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है.

पढ़ें.नशे के सौदागर पुलिस गिरफ्त में, 38 किलो डोडा पोस्त बरामद

किसानों के अनुसार इस समय बारिश फसल के लिए नुकसानदायक है. बारिश से कई जगह बाजरा काला पड़ चुका है.तो कई जगह तिली की फसल में रोग लग गया है. इन दिनों कई जगह बाजरे की फसल की कटाई जोरों से चल रही है. जिससे किसान मायूस नजर आ रहें हैं.

Last Updated : Sep 22, 2019, 7:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details