करौली. शहर में कई दिनों से उमस भरी गर्मी से परेशान शहरवासियों को राहत मिली है. शुक्रवार को दोपहर बाद हुई बारिश से लोगों को उमस से छुटकारा मिला. जहां एकतरफ बारिश होने से लोगों को राहत मिली है, तो वहीं दूसरी तरफ किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीरें देखी गई है.
बता दें कि शहर में पिछले कई दिनों से बारिश नहीं होने के कारण उमस भरी गर्मी से शहरवासी बेहाल थे. आज दोपहर बाद हुई बारिश से शहरवासियों को गर्मी से राहत मिली है. दूसरी ओर ग्रामीण क्षेत्रों में फसल कटने की कगार पर है. जिसके कारण बारिश से फसल खराब होने की संभावना को लेकर किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीरें नजर आने लगी हैं.