राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करौली: मौसम के बदले मिजाज से लोगों को गर्मी से मिली राहत - rajasthan news

करौली शहर में शनिवार दोपहर बाद अचानक मौसम का मिजाज बदल गया. मौसम के बदले मिजाज के चलते बारिश होने लगी. अचानक तेज बारिश से मौसम सुहावना हो गया, जिसके कारण तापमान में काफी कमी देखने को मिली. इस बीच लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत भी मिली.

Karauli news, rajasthan news
हल्की बारिश से मिली लोगों को राहत

By

Published : Jun 6, 2020, 10:52 PM IST

करौली.शहर में शनिवार दोपहर को अचानक से बदले मौसम के मिजाज बाद हुई बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. वहीं, बारिश से मौसम सुहावना हो गया, जिसके कारण तापमान में काफी कमी आई और लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है. भीषण गर्मी के बीच अचानक बारिश होने से गर्मी से राहत मिलने पर लोगों के चेहरे खिल उठे.

हल्की बारिश से मिली लोगों को राहत

बता दें कि दोपहर को आसमान में अचानक से काले घने बादल छा गए और तेज ठंडी हवाएं चलने लगी. तेज हवाओं के साथ बारिश का दौर शुरू हुआ, जो करीब आधे घंटे तक चला. इस आधे घंटे तक हुई हल्की बारिश से क्षेत्र के तापमान में काफी गिरावट देखने को मिली.

पढ़ें- मोदी सरकार की योजनाओं को जनता के बीच पहुंचाना प्राथमिकता: सांसद राजोरिया

वहीं, बारिश होने से किसानों ने खेतों की तरफ ध्यान देना शुरू कर दिया है और खेती के कार्य में जुट गए. करौली जिले में बीते तीन-चार दिनों से मौसम में लगातार चल रहे बदलाव के कारण हल्की बूंदा-बांदी और ठंडी हवा का दौर जारी है, जिसके कारण क्षेत्र का तापमान भी 35 डिग्री पर आ गया है. वहीं, मौसम में बदलाव के चलते इलाके के लोगों को झुलसा देने वाली गर्मी से राहत मिली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details