करौली.शहर में शनिवार दोपहर को अचानक से बदले मौसम के मिजाज बाद हुई बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. वहीं, बारिश से मौसम सुहावना हो गया, जिसके कारण तापमान में काफी कमी आई और लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है. भीषण गर्मी के बीच अचानक बारिश होने से गर्मी से राहत मिलने पर लोगों के चेहरे खिल उठे.
बता दें कि दोपहर को आसमान में अचानक से काले घने बादल छा गए और तेज ठंडी हवाएं चलने लगी. तेज हवाओं के साथ बारिश का दौर शुरू हुआ, जो करीब आधे घंटे तक चला. इस आधे घंटे तक हुई हल्की बारिश से क्षेत्र के तापमान में काफी गिरावट देखने को मिली.