राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करौली : पेयजल किल्लत को लेकर कस्बेवासियों का प्रदर्शन, आंदोलन की चेतावनी - rajasthan news

मंडरायल कस्बेवासियों ने दो महीने से पेयजल की आपूर्ति नहीं होने से त्रस्त होकर उपखंड कार्यालय पर प्रदर्शन किया. वहीं, लोगों ने समस्या समाधान नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है.

करौली न्यूज, people demonstrated in Karauli
पेयजल आपूर्ति की मांग को लेकर प्रदर्शन

By

Published : Jun 16, 2020, 3:47 PM IST

करौली. मंडरायल कस्बे के लोगों ने मंगलवार को पेयजल किल्लत को लेकर उपखंड कार्यालय पर प्रदर्शन किया. एसडीएम को ज्ञापन सौंप समस्या समाधान करने की मांग की. वहीं, मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है.

पेयजल आपूर्ति की मांग को लेकर प्रदर्शन

कस्बेवासियों ने बताया कि रामलीला चौक सहित अन्य जगहों पर करीब दो महीने से नलों में पानी नहीं आ रहा है. इस संबंध में कई बार विभागीय अधिकारियों को लिखित और मौखिक रूप से अवगत कराया गया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. लोगों ने कहा कि भीषण गर्मी पड़ रही है. गर्मी के मौसम में पीने के पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है. पीने के पानी के लिए कई किलोमीटर दूर से पानी लाना पड़ता है. जिससे कोरोना संक्रमित होने का भी भय रहता है.

यह भी पढ़ें.घोर लापरवाही: वेंटिलेटर का प्लग निकालकर चलाया कूलर, मरीज की मौत

लोगों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंप मांग की है कि भीषण गर्मी के दौर को देखते हुए पेयजल समस्या का शीघ्र समाधान किया जाए. साथ ही राईजिंग लाइन में जगह-जगह हो रहे अवैध कनेक्शनों को हटवाया जाए. जिससे सभी लोगों को सुचारू रूप से पानी मिल सके.

यह भी पढ़ें.मंत्री रमेश मीणा से कांग्रेस आलाकमान की बातचीत तेज, शाम तक आ सकती है 'बड़ी खबर'

पेयजल के लिए प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि अगर जल्दी ही पेयजल की समस्या का समाधान नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन पर किया जाएगा. जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी. इधर एसडीएम हेमराज गुर्जर ने जल्द ही पेयजल समस्या समाधान करने की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details