करौली. मंडरायल कस्बे के लोगों ने मंगलवार को पेयजल किल्लत को लेकर उपखंड कार्यालय पर प्रदर्शन किया. एसडीएम को ज्ञापन सौंप समस्या समाधान करने की मांग की. वहीं, मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है.
कस्बेवासियों ने बताया कि रामलीला चौक सहित अन्य जगहों पर करीब दो महीने से नलों में पानी नहीं आ रहा है. इस संबंध में कई बार विभागीय अधिकारियों को लिखित और मौखिक रूप से अवगत कराया गया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. लोगों ने कहा कि भीषण गर्मी पड़ रही है. गर्मी के मौसम में पीने के पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है. पीने के पानी के लिए कई किलोमीटर दूर से पानी लाना पड़ता है. जिससे कोरोना संक्रमित होने का भी भय रहता है.
यह भी पढ़ें.घोर लापरवाही: वेंटिलेटर का प्लग निकालकर चलाया कूलर, मरीज की मौत