राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करौली के इस क्षेत्र में 35 गांवों में गहराया पेयजल संकट, खारा पानी पीने को मजबूर ग्रामीण - rajasthan news

करौली के हिण्डौन सिटी में कमांड एरिया में पानी छोड़ने की मांग की जा रही है. कई गांव के लोग अब आगे आकर सरकार से मांग कर रहे हैं कि कमांड एरिया में लोगों के लिए पेयजल और सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराया जाए. गांव के लोगों का कहना है कि सरकार चाहे भाजपा की रही हो या फिर कांग्रेस की, किसानों का हमेशा से शोषण किया जा रहा है.

राजस्थान की खबर, karauli news
हिण्डौन सिटी में लोगों को पानी की समस्या

By

Published : Jun 4, 2020, 1:22 PM IST

हिण्डौन सिटी (करौली). जिले के पांचना बांध के कमांड एरिया क्षेत्र की नहरों में पानी छोड़े जाने की मांग जोर पकड़ने लगी है. कई गांवों के लोगों ने आगे आकर इस संबंध में सरकार से मांग की है कि कमांड एरिया क्षेत्र की नहरों में पानी छोड़ कर पेयजल और सिंचाई समस्या का समाधान कराया जाए.

हिण्डौन सिटी में लोगों को पानी की समस्या

कमांड एरिया क्षेत्र के लोगों ने बताया कि 13 साल से पांचना बांध की नहरों में पानी नहीं खोला गया है. ग्राम पंचायत रलावता की गांव खेड़ला की महिलाओं ने बताया कि उन्हें पेयजल समस्या से जूझना पड़ रहा है. उन्हें पानी लाने के लिए 2 किलोमीटर दूर पैदल जाना पड़ता है.

मीलों दूर लोग भरने आते हैं पानी

हालात ये है कि क्षेत्र के लोग खारा पानी पीने के लिए मजबूर हो रहे हैं. पांचना बांध से कमांड एरिया की नहरों में पानी छोड़कर पेयजल समस्या का समाधान किया जा सकता है. मोहचा गांव की महिलाओं ने बताया कि कमांड एरिया की नहरों में पानी नहीं छोड़कर एक प्रकार से किसानों का 13 सालों से शोषण किया जा रहा है.

पढ़ें-करौली: भाजपा सांसद ने अस्थि विसर्जन के लिए 2 बसों को किया रवाना

उन्होंने कहा कि इस दौरान प्रदेश में सरकार चाहे भाजपा की सरकार रही हो या फिर कांग्रेस की, लेकिन किसानों का शोषण नहीं रुका. इन दिनों में क्षेत्र के लोगों को पेयजल की समस्या का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में सरकार से मांग है कि से कमांड एरिया को पेयजल उपलब्ध कराया जाए.

महिलाओं ने बताया कि कमांड एरिया की नहरों से 35 गांव के लोग जुड़े हुए हैं. उनकी मांग पर सरकार को ध्यान देना चाहिए. गौरतलब है कि ग्राम में पांचना बांध से पानी छोड़े जाने की मांग की गई है. इसके लिए क्षेत्र के लोगों को अपने साथ जोड़ने लगे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details