हिण्डौन सिटी (करौली).जिले के झारेड़ा रोड पर हटाए गए अतिक्रमण में भेदभावपूर्ण कार्रवाई करने का आरोप लगाते हुए इसके विरोध में लोगों ने गुरुवार को सड़क पर उतरकर नगर परिषद के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. काफी संख्या में कॉलोनीवासी एकत्रित हुए और उपखण्ड कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम सुरेश यादव को ज्ञापन सौंपकर उचित कार्रवाई की मांग की है.
कॉलोनीवासी देवीसहाय दत्तात्रेय ने बताया कि झारेड़ा रोड करीब चालीस गांवों और कई ग्राम पंचायतों को जोड़ता है. कुछ अतिक्रमियों ने अतिक्रमण कर रास्ते को संकरा कर दिया है. इसको लेकर नगर परिषद की ओर से अतिक्रमण कर रेड क्रॉस कर अतिक्रमण हटाए गए थे. लेकिन नगर परिषद की ओर से भेदभावपूर्ण एक तरफा कार्रवाई की गई. वहीं भेदभावपूर्ण कार्रवाई करने से लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है.