करौली.जिला कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को जिला पेंशन निस्तारण समिति की बैठक का आयोजन हुआ. जिसमें कलेक्टर ने लंबित प्रकरणों को शीघ्र ही शत-प्रतिशत पूर्ण किए जाने के अधिकारियों को निर्देश दिए. इस दौरान बैठक में अनुपस्थित रहने पर नगर परिषद आयुक्त और आयुर्वेदिक विभाग के संयुक्त निदेशक को 17 सीसीए की चार्जशीट देने के निर्देश दिए.
जिला कलेक्टर डॉक्टर मोहन लाल यादव ने बैठक मे समस्त संबंधित अधिकारियों को पेंशन के बकाया प्रकरणों को शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिये. इसके साथ ही इसमें लापरवाही करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही. उन्होंने कहा कि आगामी 6 महीने में रिटायर होने वाले अधिकारी एवं कार्मिकों के लगने वाले इंक्रीमेन्ट आगामी माह तक इंतजार करते रहते है. इसलिए रिटायर होने वाले कार्मिकों के पेंशन केस तैयार कर प्रोविजनल इंक्रीमेन्ट और प्रोविजनल सर्विस वेरिफाई कर पेंशन कार्यालय को भिजवायें. जिससे कि रिटायर होने के वक्त ही कार्मिक को सभी सुविधाओं का लाभ मिलें.
ये पढ़ें:करौली: मंत्री रमेश मीणा की कोरोना वायरस को लेकर ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक