करौली. जिले की नादौती पंचायत समिती के 30 ग्राम पंचायतों में पंचायत चुनाव के दुसरे चरण मे सुबह 8 बजे से सरपंच और पंच पद के लिए मतदान शुरू हुआ. सभी जगह शांतिपूर्ण मतदान जारी है.
सर्दी की वजह से मतदान की गति शुरुआत में धीमी रही, लेकिन जैसे-जैसे धूप निकलती गई, वैसे-वैसे मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की कतार लगने लगी. मतदान पूरा होने के बाद ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर सरपंच और पंच पद के लिए मतगणना कर परिणाम घोषित किए जाएंगे. पंचायत समिति की 30 ग्राम पंचायतों में सरपंच पद के लिए 261 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. मतदान के लिए 118 मतदान पार्टियों का गठन किया गया है. साथ ही 12 पार्टियां रिजर्व रखी गईं हैं.