करौली.जिले में मंगलवार को राजस्थान पटवारी संघ ने 3600 ग्रेड पे सहित अन्य मांगों को लेकर शहादत दिवस पर पटवारी हक यात्रा के तहत एक दिवसीय अनशन और धरना प्रदर्शन किया. इसके साथ ही मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर विभिन्न मांगों को मानने की मांग की.
राजस्थान पटवार संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि गत 15 माह से पटवारी अपनी मांगों को लेकर शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे हैं. सरकार की मंशा के अनुसार गांधीवादी तरीका पटवारियों ने अपनाया हुआ था, लेकिन इसके बावजूद भी सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है. ऐसे में राजस्थान पटवार संघ ने मंगलवार को शहादत दिवस पर एक दिवसीय अनशन और धरना कार्यक्रम का आयोजन करना पड़ा और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंप पटवारियों की 3600 ग्रेड पे करने सहित विभिन्न मांगों को पूरा करने की मांग की.
पटवारियो ने बताया कि सरकार पटवारियों के सब्र का इंतिहान नहीं ले नहीं तो पटवारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे. पटवारियों ने कहा कि सरकार को चाहिए कि जल्द से जल्द पटवारियों की मांगे पूरी कर के आंदोलन को शांतिपूर्ण समाप्त करवाएं और आमजन को राहत दें. पटवारियों के हड़ताल पर चले जाने से राजस्व काम से जुड़े फरियादियों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है.