राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करौली में फसल काट रहे किसानों पर पैंथर का हमला, 3 घायल - Rajasthan Hindi news

करौली में सोमवार को फसल काट रहे किसानों पर अचानक पैंथर ने हमला कर (Panther attack on farmers in Karauli) दिया. पैंथर के हमले से 2 किसान और एक बालक गंभीर रूप से घायल हो गए.

Panther attack on farmers in Karauli
करौली में किसानों पर पैंथर का हमला

By

Published : Feb 27, 2023, 4:08 PM IST

करौली में किसानों पर पैंथर का हमला

करौली. जिले के राजपुर गांव में सोमवार को फसल की कटाई कर रहे किसानो पर पैंथर ने हमला बोल दिया. पैंथर के हमले से 2 किसान समेत 1 बालक घायल हो गया. जिसमें एक किसान की हालत नाजुक है. सूचना मिलने पर पहुंची वन विभाग की टीम ने इलाके में कैमरे लगाकर पैंथर पर निगरानी शुरू कर दी है. साथ ही पैंथर को पकड़ने की कोशिश में जुट गई है.

सरसों की कटाई कर रहे थे किसान : जानकारी के मुताबिक राजपुर गांव की माली बस्ती में किसान भूरसिंह माली सरसों की फसल की कटाई कर रहा था तभी उस पर पैंथर ने हमला कर दिया. पैंथर के हमले से जैसे ही किसान चिल्लाया तो पास ही काम कर रहे किसान श्रीलाल माली और बालक दिलखुश माली उसे बचाने गए, तो पैंथर ने उन पर भी हमला कर दिया. इस हमले में किसान भूर सिंह माली गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका उपचार चल रहा है. वहीं, किसान श्रीलाल माली और बालक दिलखुश माली को प्राथमिक उपचार दिया गया है.

पढ़ें :Panther in Sirohi : आवासीय कॉलोनी में पैंथर का मूवमेंट, लोगों में डर का माहौल

ग्रामीणों में हड़कंप मचा : घटना की सूचना मिलने के बाद डीएफओ सुरेश मिश्रा जिला अस्पताल पहुंचे और घायल किसान की कुशलक्षेम पूछा. डीएफओ ने बताया कि गांव में पैंथर का लगातार मूवमेंट होता रहता है. उन्होंने कहा कि मौके पर वन विभाग की टीम तैनात कर दी गई है और कैमरे लगवाए गए हैं. पैंथर को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं. इधर गांव में पैंथर के मूवमेंट होने से ग्रामीणों में हड़कंप मचा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details