करौली. राजस्थान के ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री रमेश चंद मीणा शनिवार को करौली (Ramesh Chand Meena took meeting on karauli violence) पहुंचे और हिंसा के घटनाक्रम की जानकारी लेते हुए दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार करने के निर्देश दिए. उन्होंने आमजन से भाम्रक खबरों पर ध्यान न देकर शान्ति बनाने रखने की अपील की. साथ ही राज्यसभा सांसद डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा पर निशाना (Ramesh Chand Meena target kirori lal meena) साधते हुए कहा कि लाशों पर राजनीति करने वाले लोग यहां पर भाम्रक खबरें न फैलाएं.
मंत्री ने कहा कि जब-जब चुनाव आते हैं तो यह आपस में लोगों को लड़वाने लगते हैं, लेकिन करौली में उनके मंसूबे पूरे नहीं होंगे क्योंकि करौली की जनता सबकुछ जानती है और अमन चैन से रहना पंसद करती है. रमेश मीणा बोले कि घटना में शामिल दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. इस दौरान मीणा ने प्रशासन के साथ बैठक लेकर शहर में 2 अप्रैल को हुई घटना में शामिल लोगों को चिन्हित कर अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए.
पंचायती राज मंत्री रमेश मीणा ने किरोड़ी पर साधा निशाना पढ़ें.Karauli violence case: धरने पर बैठे किरोड़ीलाल मीणा को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 2 घंटे बाद छोड़ा
दोषियों को छोड़ा न जाए और निर्दोष फंसे नहीं
इस घटना में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से शामिल दोषियों की जांच की जाए एवं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई भी हो. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी भी हाल में दोषियों को छोड़ा न जाए और कोई भी निर्दोष न फंसे. कानून सभी के लिये बराबर है. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से भ्रामक खबरें फैलाने वालों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं. बैठक मे जिला कलेक्टर राजेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि आगामी दिनों मे 10 अप्रैल के बाद कर्फ्यू मे कार्य योजना बनाकर छूट दी जायेगी.
उन्होंने बताया कि धारा 144 लागू कर दी गई है, इंटरनेट सेवा 10 अप्रैल रात्रि 9 बजे तक बंद रहेगी. इसके बाद शहर के प्रतिष्ठित व्यक्तियों के साथ एवं जिला स्तर पर शांति समिति की बैठक आयोजित कर आपस में भाईचारा अमन-चैन कायम करने पर चर्चा की जाएगी. बैठक में पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह इंदौलिया ने बताया कि पुलिस ने एक एफआईआर दर्ज की है जिसमे 37 लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है. इसमें 23 लोगों अब तक गिरफ्तार कर लिया गया है. घटना के संबंध में निष्पक्ष एवं प्रभावी कार्रवाई की जाएगी एवं दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. इसके अलावा दुकानदारों, दुकान संचालकों की ओर से भी एफआईआर दर्ज करवाई गई है.
पढ़ें.करौली हिंसा के बाद नई गाइड लाइन जारी: धार्मिक कार्यक्रमों, जुलूस एवं ध्वनि यंत्रों की देनी होगी अंडरटेकिंग
195 लोगों के पलायन की खबरें तथ्यहीन
ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री रमेश मीणा ने बताया कि जिले में 2 अप्रैल को घटित घटना के बाद घटना स्थल और उसके आस पास के क्षेत्रों से 195 लोगों के पलायन की सूचना सांसद किरोड़ी लाल मीणा की ओर से उपलब्ध करवाई गई थी. इस संबंध मे जिला कलेक्टर ने उपखंड अधिकारी, नगर परिषद आयुक्त, पुलिस उपाधीक्षक की कमेटी गठित कर सर्वे करवाया गया. सर्वे के दौरान पाया गया कि समस्त लोग पांडे का कुंआ, इन्द्रा कॉलोनी, कृष्णा कॉलोनी एवं भीम नगर में वर्तमान में अपने नए आवास पर रह रहे हैं. ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री ने बताया कि जिले में पलायन से संबंधी खबरे भ्रामक हैं. घटना के संबंध मे अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गएं हैं. जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की ओर से शीघ्र ही जिले में शांति बहाल हो जाएगी.