करौली. जिले की मंडरायल पंचायत समिति मे मंगलवार को पांच दिवसीय ब्लॉक स्तरीय आमुखीकरण प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें नवनिर्वाचित सरपंचों को ग्रामीण विकास के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में आधे से ज्यादा प्रतिनिधि पहुंच ही नहीं रहे हैं.
विकास अधिकारी विजय सिंह मीणा ने बताया कि कार्यशाला में पंचायत समिति क्षेत्र के समस्त सरपंच व सचिवों को पंचायती राज के कार्यों की योजनाओं के बारे में काम करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. मंगलवार को बाल विकास परियोजना अधिकारी सुमन महेरा ने सरपंचों को बताया कि ग्राम पंचायत के दायरे में आ रही समस्त आंगनवाड़ी केंद्रों का निरीक्षण ग्राम पंचायत सरपंच सचिवों की ओर से किया जाए.
जिससे आंगनबाड़ी केंद्रों की व्यस्थाओं का पता चले. इसकी सूचना ऑफिस कार्यालय में दी जाए. जिस ग्राम पंचायत में आंगनबाड़ी केंद्र किराए के मकान में चल रहा है. उसे बनवाने के लिए पंचायत समिति में प्रस्ताव रखे गये.
पढ़ें- हंगामे के बीच हेरिटेज नगर निगम का बजट पास, पार्षदों के बीच हाथापाई तक की आई नौबत