राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मासलपुर को पंचायत समिति का दर्जा, लोगों ने विधायक को 51 किलो की माला पहनाकर किया स्वागत

करौली के मासलपुर कस्बा को पंचायत समिति का दर्जा मिलने के बाद करौली विधायक लाखन सिंह को सोमवार को क्षेत्र के लोगों ने भव्य स्वागत किया. इस दौरान विधायक को 51 किलो की माला पहनाकर सार्वजनिक रूप से अभिनंदन किया गया. साथ ही विधायक ने कस्बे के गदेखार नाले का सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ जायजा लिया.

Karauli news, welcomed MLA, करौली समाचार, करौली विधायक

By

Published : Nov 18, 2019, 7:17 PM IST

करौली. जिले के मासलपुर कस्बा को पंचायत समिति का दर्जा दिलाने में करौली विधायक लाखन सिंह की मुख्य भुमिका को लेकर स्थानीय लोगों ने सोमवार को स्वागत समारोह का आयोजन किया. बताया जा रहा है कि लोगों ने विधायक को घोड़ी पर बैठाकर बडाबाजार सभास्थल ले गया. जहां विधायक को 51 किलो की माला पहनाकर सार्वजनिक रूप से अभिनंदन किया गया. इस दौरान ग्रामीणों ने विधायक का जगह-जगह माल्यार्पण कर और साफा पहनाकर स्वागत किया.

लोगों ने किया विधायक को 51 किलो की माला पहनाकर स्वागत

बताया जा रहा है कि मासलपुर को पंचायत समिति बनाए जाने में करौली विधायक लाखन सिंह के प्रयासों को लेकर क्षेत्र में जश्न का माहौल है. इस दोरान लोगों ने मासलपुर में गदेखार नाले पर एनीकट निर्माण कराने, कॉलेज खुलवाने और बिजली व्यवस्था के लिए 132 केवी बिजली ग्रिड स्टेशन स्वीकृत कराने की मांग की.

यह भी पढ़ें- करौली में व्यापारियों के साथ लूट और अपहरण करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार

वहीं विधायक लाखन सिंह ने जनता को आश्वस्त किया की इसके लिए उनके द्वारा हर संभव प्रयास किए जाएंगे. साथ ही यहां की विकास की योजनाओं को भी पूरा किया जाएगा. विधायक ने कहा की मासलपुर को पंचायत समिति का दर्जा मिला है. इससे मासलपुर विकास की धारा से जुड़ जाएगा.

गदेखार नाले पर एनीकट का लिया जायजा

विधायक लाखन सिंह ने मासलपुर क्षेत्र के गांवों में पेयजल की समुचित व्यवस्था को लेकर गदेखार नाले पर एनीकट निर्माण कराने और पानी के डायवर्जन को लेकर सिंचाई विभाग के अधिकारियों की टीम के साथ मौके पर पहुंचकर एनीकट का जायजा लिया. इस दौरान सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता से गदेखार पर एनीकट निर्माण कराने को लेकर नक्शा रिपोर्ट के साथ चर्चा की. इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि के साथ आस-पास के गांवों के ग्रामीण भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details