करौली.पंचायत राज चुनाव 2020 के प्रथम चरण मे संरपच और वार्ड पंच के चुनाव के लिए बुधवार को करौली मंडरायल सपोटरा पंचायत समितियों के प्रत्याशियों ने अपने नामांकन दाखिल किए. गुरुवार को नामांकनों की जांच होगी और दोपहर 3 बजे तक प्रत्याशी अपना नाम भी वापस ले सकेंगे.
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर मोहन लाल यादव ने बताया की पंचायत समिति करौली, सपोटरा एवं मंडरायल की ग्राम पंचायतों में पंच और सरपंच के प्रथम चरण के लिए बुधवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है. इस प्रथम चरण में 92 ग्राम पंचायतों में चुनाव होगा.
इनमें कुल मतदाताओं की संख्या 3 लाख 17 हजार 678 है. उन्होंने बताया कि गुरुवार को नामांकन की जांच होगी और दोपहर 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे. इसके बाद वैध अभ्यर्थियों की सूची जारी कर चुनाव चिन्हों का आवंटन किया जाएगा. 16 जनवरी को मतदान दलों को रवाना किया जाएगा.
पढ़ें- बूंदी एसीबी की कार्रवाई, धोवड़ा ग्राम विकास अधिकारी 44 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार
जबकि 17 जनवरी सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा. 18 जनवरी को उपसरपंच का चुनाव होगा. जिले में तीन चरणों में आठ पंचायत समितियों में चुनाव होगा. पहला चरण 17 जनवरी, दूसरा चरण 22 जनवरी और चौथे चरण में 1 फरवरी को मतदान होगा.