राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करौलीः साप्ताहिक समीक्षा और समन्वय समिति की बैठक का आयोजन

करौली कलेक्ट्रेट परिसर में साप्ताहिक समीक्षा और समन्वय समिति की बैठक का आयोजन हुआ. जिसमें अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने मंगलवार को निरोगी राजस्थान के तहत सरकार की ओर से ली जाने वाली वीडियो कांफ्रेंस की तैयारियों की समीक्षा की. साथ ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

karauli news, करौली में जिला कलेक्टर , समन्वय समिति की बैठक, सप्ताहिक समीक्षा , बैठक का आयोजन, rajasthan news
बैठक का आयोजन

By

Published : Jan 20, 2020, 10:41 PM IST

Updated : Jan 20, 2020, 11:48 PM IST

करौली.जिले के कलेक्ट्रेट परिसर में सोमवार को साप्ताहिक समीक्षा और समन्वय समिति की बैठक का अतिरिक्त जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में आयोजन हुआ. जिसमें अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने मंगलवार को निरोगी राजस्थान के तहत सरकार द्वारा ली जाने वाली वीडियो कांफ्रेंस की तैयारियों की समीक्षा की. साथ ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं.

साप्ताहिक समीक्षा और समन्वय समिति की बैठक का आयोजन

अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुदर्शन सिंह तोमर ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप बिजली, पेयजल, सड़क और चिकित्सा सहित अन्य आवश्यक सेवाओं को संबंधित अधिकारी आम आदमी तक पहुंचाना सुनिश्चित करें, जिससे आम आदमी सरकारी योजनाएं से लाभान्वित हो सके.

अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने पीएचईडी के अधिक्षण अभियंता को जिले में लीकेज की समस्या का निस्तारण करने, मुख्य कार्यकारी अधिकारी को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत स्वीकृत आवासों को पूर्ण करवाने, बकाया राजीव गांधी सेवा केन्द्रों पर विद्युत कनेक्शन उपलब्ध करवाने, विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता को बकाया घरेलू कनेक्शनों को शीघ्र जारी करवाने के निर्देश दिए.

पढ़ेंः राजस्थान से राज्यसभा में जा सकती हैं प्रियंका गांधी

साथ ही सीएमएचओ को मौसमी बीमारियों के संबंध में सतर्कता बरतने, शिक्षा विभाग के अधिकारी को स्कूलों में पानी की टंकियों को सफाई करवाने सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी अपने अधीनस्त ब्लॉक और ग्राम पंचायत लेवल कार्यालयों का समय-समय पर निरीक्षण करने के निर्देश दिए.

अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने लाईट सॉफ्टवेयर के तहत चल रहे प्रकरणों का समय पर अपडेट और पैरवी करवाने के निर्देश दिए. बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजेन्द्र सिंह चारण, सीएमएचओ डॉ दिनेश मीना, सहायक निदेशक रामलाल जाट, बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता आरसी शर्मा सहित पशुपालन, परिवहन सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.

Last Updated : Jan 20, 2020, 11:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details