करौली.जिले के कलेक्ट्रेट परिसर में सोमवार को साप्ताहिक समीक्षा और समन्वय समिति की बैठक का अतिरिक्त जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में आयोजन हुआ. जिसमें अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने मंगलवार को निरोगी राजस्थान के तहत सरकार द्वारा ली जाने वाली वीडियो कांफ्रेंस की तैयारियों की समीक्षा की. साथ ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं.
अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुदर्शन सिंह तोमर ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप बिजली, पेयजल, सड़क और चिकित्सा सहित अन्य आवश्यक सेवाओं को संबंधित अधिकारी आम आदमी तक पहुंचाना सुनिश्चित करें, जिससे आम आदमी सरकारी योजनाएं से लाभान्वित हो सके.
अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने पीएचईडी के अधिक्षण अभियंता को जिले में लीकेज की समस्या का निस्तारण करने, मुख्य कार्यकारी अधिकारी को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत स्वीकृत आवासों को पूर्ण करवाने, बकाया राजीव गांधी सेवा केन्द्रों पर विद्युत कनेक्शन उपलब्ध करवाने, विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता को बकाया घरेलू कनेक्शनों को शीघ्र जारी करवाने के निर्देश दिए.