राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करौली : जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक में चुनावी रणनीति पर हुई चर्चा - MEETING

जिला मुख्यालय पर रविवार दोपहर एक निजी रिसोर्ट में जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक का आयोजन हुआ

जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक का आयोजन

By

Published : Apr 1, 2019, 1:20 PM IST

करौली.जिला मुख्यालय पर रविवार दोपहर एक निजी रिसोर्ट में जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक का आयोजन हुआ. इस बैठक में लोकसभा चुनावों को लेकर चर्चा की गई. जिसमें करौली धौलपुर से कांग्रेस के उम्मीदवार संजय जाटव को भारी मतों से जिताने पर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर रणनीति बनाई.

इसके साथ ही भाजपा के 5 साल के शासन की नाकामयाबी को आम जनता के बीच रखने पर भी कार्यकर्ताओं को जानकारी देते हुए बताया कि केंद्र में भाजपा सरकार ने गरीब बेरोजगार आम जनता के साथ धोखा दिया है. युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के वादे से बनी मोदी सरकार ने बेरोजगार युवाओं के साथ छलावा किया है.किसान की आय दोगुनी करने का वादा पूरी तरह से विफल हुआ है.

इन्हीं बातों को लेकर जनता के मध्य जाना है और देश में राहुल गांधी के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने में हर संभव प्रयास किए जाएंगे.बैठक में खाद आपूर्ति मंत्री रमेश मीणा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि राहुल गांधी को देश का प्रधानमंत्री बनाने के लिए हम यह संकल्प लेते हैं कि राजस्थान से 25 की 25 सीट जिताकर भेजें .जिससे केंद्र में कांग्रेस की पूर्ण बहुमत की सरकार बन सके.

इस बैठक में खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री रमेश मीणा,जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश मामू, विधायक गिर्राज मलिंगा, करौली धौलपुर लोकसभा उम्मीदवार संजय जाटव, पूर्व विधायक दर्शन सिंह गुर्जर और कांग्रेस महामंत्री अनिल शर्मा सहित ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details