करौली.जिलेभर में 4 से 6 अगस्त तक राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150वीं जयन्ती वर्ष की श्रंखला में कई कार्यक्रम आयोजित होंगे. इससे पहले सोमवार को उदयपुर के कठपुतली कलाकार दिलीप भाट एवं गोपी भाट ने महात्मा गांधी के सिद्धान्तो, विचारों पर चलने का आह्वान करते हुए कठपुतली नृत्य के माध्यम से लोगो को महात्मा गांधी के जीवनी के बारे मे जानकारी दी. इस कार्यक्रम के दौरान मंडरायल एसडीएम रामचंद्र मीना, मुख्य आयोजना अधिकारी रामराज मीना, पीआरओ बृजेश कुमार त्रिवेदी सहित कलक्ट्रेट के अधिकारी एवं कर्मचारी सहित आम नागरिक मौजूद रहे.
कठपुतली नृत्य के जरिए महात्मा गांधी के आर्दशों को बताया - करौली
करौली जिले में महात्मा गांधी की 150वीं जयन्ती पर जिले में 4 से 6 अगस्त तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे. वहीं, उससे पहले सोमवार को कठपुतली नृत्य के जरिए कलाकारों ने लोगों से महात्मा गांधी के आदर्शों को अपनाने का आह्वान किया...
Karauli news
पढ़े- जिला कलेक्टर के नाम अतिक्रमण के खिलाफ SDM को ज्ञापन सौंप कर किया प्रदर्शन
कठपुतली नृत्य को देखकर कलेक्ट्रेट परिसर मे फरियादियों, और लोगो की भीड़ अपने आप एकत्रित होने लगी इस दौरान कठपुतली कलाकारों ने गांधीजी की विचारधारा,बेटी बचाओ,बेटी पढाओं के साथ साथ एड्स से बचाव के उपायों के बारे में भी जानकारी दी. कठपुतली नृत्य को देख मण्डरायल एसडीएम रामचंद्र मीना ने गांधी जी के सिद्धांतो एवं विचारो पर प्रदर्शित कठपुतली नृत्य की प्रशंसा भी की.