करोली.जिले के सपोटरा थाना अन्तर्गत जीरोता गांव के धार्मिक स्थल जीरेखा बाबा के समीप पुलिस को बुधवार को अफीम की अवैध खेती करने की सूचना मिली. ऐसे में पुलिस और नारकोटिक्स विभाग की टीम कारवाई करते हुए मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.
सपोटरा थाना अधिकारी हजारी लाल यादव ने बताया कि एसपी अनिल कुमार को जीरोता गांव के देवस्थान जीरेखा बाबा के समीप अवैध रूप से अफीम की खेती की सूचना मिली थी. इस पर पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं मौके पर नारकोटिक्स विभाग की टीम को करीब 21 आरी (करीबन एक बीघा) जमीन में अफीम की फसल लहलहाती हुई मिली.
पढ़ेंःतेज रफ्तार बेकाबू ट्रक की टक्कर से बाइक सवार RAC हेड कांस्टेबल की मौत, बेटी घायल
वहीं खेत पर अभीम के फसल की रखवाली करता रामजी लाल मिला. पूछताछ करने पर उसने अपने कब्जे की जमीन पर अवैध रूप से अफीम की खेती करना कबूल किया. थानाधिकारी ने कहा कि जांच के लिए नारकोटिक्स विभाग की टीम ने खेत से दो नमूने लिए गए हैं. नमूनों की जांच कराई जाएगी. इसके बाद खेत में लगे सभी पौधों को नष्ट करने की कार्रवाई की जाएगी.