राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करौली: एक घंटे की बारिश ने नगर परिषद की खोली पोल, तालाब में हुईं तब्दील सड़कें - Hindaun City Rain News

करौली जिले के हिंडौन सिटी में एक घंटे की बारिश ने नगर परिषद की पोल खोल कर रख दी. बता दें कि शहर में एक घंटे से अधिक हुई बारिश से सड़क मार्ग तालाब में तब्दील हो गए और कॉलोनियों में घुटने तक पानी आ गया.

हिंडौन सिटी न्यूज, हिंडौन सिटी बारिश न्यूज, Hindaun City News, Hindaun City Rain News

By

Published : Aug 29, 2019, 6:02 PM IST

हिंडौन सिटी (करौली). शहर में हुई एक घंटे की बारिश ने नगर परिषद के मानसून के पहले की तैयारियों की पूरी तरह पोल खोल दी. बता दें कि मानसून जाने के बाद शहर में गुरुवार को अच्छी बारिश हुई जिससे शहरवासियों को उमसभरी गर्मी से राहत मिली.

सड़क तालाब में हुई तब्दील

जानकारी के अनुसार एक घंटे से अधिक हुई बारिश से सड़क मार्ग तालाब में तब्दील हो गए. वहीं शहर की दर्जनभर कॉलोनियों में घुटने तक पानी आ गया. बता दें कि जल निकासी नहीं होने के कारण कॉलोनीवासियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

पढे़ं- बारिश के बाद सड़कें बनी दरिया, नदी-नाले उफान पर

वहीं शहर के शीतला चौराहा, कटरा बाजार और अस्पताल चौराहा की सड़कों पर पानी भर गया. पानी भर जाने से पैदल राहगीरों और बाइक चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा. बाजार में प्रवेश करने से पहले लोगों को घुटने तक के पानी से गुजरना पड़ा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details