राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करौली में बाइक फिसलने से बुजुर्ग की दर्दनाक मौत - hindaun city accident news

हिंडौन सिटी के पाटोदा गांव के पास एक बाइक असंतुलित होकर फिसल गई. जिस पर सवार एक वृद्ध की मौके पर मौत हो गई , वहीं दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. दोनों को हिंडौन के राजकीय अस्पताल पहुंचाया गया. जहां मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया.

बाइक फिसलने से मौत, death in bike accident

By

Published : Sep 19, 2019, 4:34 AM IST

हिंडौन सिटी (करौली). महावीर जी रोड स्थित पाटोदा गांव के पास बाइक पर सवार वृद्ध की बाइक फिसलने से मौत हो गई. वहीं चालक गंभीर रुप से घायल हो गया. दोनों को हिंडौन के राजकीय अस्पताल पहुंचाया गया. जहां मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया. जिसका पोस्टमार्टम गुरुवार को किया जाएगा.

बाइक फिसलने से एक की मौत

पढ़ें: जयपुर में पुलिस ने पकड़ी 4 करोड़ 77 लाख के नकली नोटों की खेप, दो आरोपी नकली पिस्तौल सहित अरेस्ट

जानकारी के अनुसार रामअवतार और राधेश्याम मोटरसाइकिल से गांव गुडला अपनी रिश्तेदारी में मौत की सूचना पर अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे थे. रास्ते में पाटोदा के पास अचानक मोटरसाइकिल असंतुलित होकर फिसल गई. जिससे मोटरसाइकिल पर सवार राधेश्याम जाटव की मौके पर मौत हो गई. दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया. घायल राम अवतार को भर्ती कराया गया. प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने राम अवतार को गंभीर हालत में जयपुर रेफर कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details