राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करौली: जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में भद्रावती नदी परियोजना के तहत एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित

करौली में जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग की अध्यक्षता में जिला स्तरीय और ब्लॉक स्तरीय कमेटी के सदस्यों का एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया. इसमें भद्रावती नदी परियोजना के तहत 30 करोड़ रुपये के डीपीआर तैयार करने, सर्वे करने, संबंधित विभाग के अधिकारी समन्वयता से कार्य करते हुए गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने और समय-समय पर मॉनिटरिंग करने सहित अन्य आवश्यक बिन्दुओं पर प्रशिक्षण दिया गया.

भद्रावती नदी परियोजना, karauli news, training organized, जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग
करौली में भद्रावती नदी परियोजना के तहत प्रशिक्षण आयोजित

By

Published : Mar 5, 2021, 8:39 PM IST

करौली.मुख्यमंत्री की बजट घोषणा के तहत भद्रावती नदी के लिए दिए गए 30 करोड़ रुपये के डीपीआर तैयार करने, सर्वे करने, संबंधित विभाग के अधिकारी समन्वयता से कार्य करते हुए गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने, समय-समय पर मॉनिटरिंग करने सहित अन्य आवश्यक बिन्दुओं पर जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग की अध्यक्षता में जिला स्तरीय और ब्लॉक स्तरीय कमेटी के सदस्यों का एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया.

करौली में भद्रावती नदी परियोजना के तहत प्रशिक्षण आयोजित

पढ़ें:बाड़मेर: PFMS पोर्टल का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का हुआ आयोजन

प्रशिक्षण में जिला कलेक्टर ने कहा कि प्रोजेक्ट में शामिल जल संसाधन, कृषि, वाटरशेड, पंचायतीराज और वन विभाग सहित अन्य विभागों को आवंटित कायों की कार्ययोजना बनाते हुए 8 मार्च से 15 अप्रेल तक पूर्ण करवाना सुनिश्चित करें. इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही करने पर संबंधित अधिकारी को जिम्मेदार मानते हुए कार्रवाई की जाएगी. अधीक्षण अभियंता एमबी शुक्ला की ओर से पावर प्वांइट के माध्यम से प्रशिक्षण में उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों को इसकी कार्ययोजना, मोबाइल एप, सर्वे, सिचिंत क्षेत्र, वन क्षेत्र, राजस्व क्षेत्र और खनन क्षेत्र के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई. साथ ही मंडरायल ब्लॉक और करौली ब्लॉक के 29 गांवों को मिलने वाले लाभ के बारे में बताया गया.

पढ़ें:उदयपुर : रानी पद्मिनी के नाम से खुलेगा कन्या महाविद्यालय, इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी नाम से बनेगी नई फेकल्टी

बैठक में ऑथोरिटी के अधिशासी अभियंता इन्द्रजीत निमेश, अधीक्षण अभिंयता मुकेश मित्तल, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शिवचरण मीना, कृषि विभाग के उपनिदेशक रामलाल जाट, सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी धर्मेन्द्र मीना, रेंजर देवेन्द्र सिंह, कृषि, वाटरशेड, खनिज, जल संसाधन, ग्रामीण विकास आदि सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details