राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करौलीः मिट्टी का टीला ढहने से दबी वृद्ध महिला, दम घुटने से मौत, 2 अन्य घायल - वृद्ध महिला मौत

करौली में शनिवार को अचानक मिट्टी का टीला ढह गया. इस हादसे में 60 वर्षीय महिला की मौत हो गई. वहीं एक बालिका और महिला घायल हो गए. जिनका राजकीय अस्पताल मे उपचार जारी है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.

मिट्टी के टीला ढहने से मौत, Death due to the collapse of the mound
मिट्टी के टीला ढहने से मौत

By

Published : Oct 3, 2020, 7:21 PM IST

करौली. जिले के खजूरी गांव में शनिवार को मिट्टी का टीला ढह जाने से एक 60 वर्षीय महिला की मौत हो गई. वहीं एक दस वर्षीय बालिका और महिला घायल हो गई. जिन्हे ग्रामीणों की मदद से अस्पताल मे भर्ती कराया गया है. जहां उनका उपचार जारी है.

मिट्टी के टीला ढहने से मौत

जानकारी के अनुसार गांव की कुछ महिलाएं गांव के पास लिपाई पुताई के लिए मिट्टी लेने गई थी. तभी मिट्टी खोदते समय अचानक से एक मिट्टी का टीला आकर गिर पड़ा. जिसमे दो महिला और एक बालिका टीलें के नीचे दब गई. मौके पर मौजूद अन्य महिला और बच्चों ने घटना की जानकारी गांव में जाकर परिजनों को दी.

परिजनों और ग्रामीणों की मदद से मिट्टी में दबे लोगों को बाहर निकालकर उपचार के लिए राजकीय चिकित्सालय हिंडौन पहुंचाया गया. जहां पर 60 वर्षीय महिला संतरा देवी जाटव को जांच के दौरान चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं 10 वर्षीय बालिका काजल जोगी और 28 वर्षीय महिला कुसुम जाट का राजकीय चिकित्सालय में उपचार चल रहा है.

पढ़ेंःसवाई माधोपुर सेक्स रैकेट पर बोले केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी, भाजपा पदाधिकारी हो या कांग्रेस हो सख्त कार्रवाई

राजकीय चिकित्सालय के चिकित्सक बृजेश चौधरी ने बताया की दोनों घायलों की स्थिति सामान्य है. स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. वहीं मृतक महिला के शव को राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवा दिया है. जिसका पोस्टमार्टम होने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details