करौली. हिंडौन सिटी सदर थाना क्षेत्र के गेदुपूरा गांव में बुधवार दोपहर जमीन के विवाद में दो पक्षों में फायरिंग हो गई. जिसमें एक अधेड़ की मौत हो गई और दूसरे पक्ष की एक महिला सहित पांच बच्चे घायल हो गए.घायलों को परिजनों ने हिंडौन राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया है.
करौली में जमीनी विवाद में गोली लगने से अधेड़ की मौत, एक महिला सहित सात लोग घायल - करौली में फायरिंग
करौली के गेदुपूरा गांव में जमीन विवाद दो पक्षों में फायरिंग हो गई. गोली लगने से एक अधेड़ की मौत हो गई और दूसरे पक्ष की एक महिला सहित पांच बच्चे घायल हो गए.
पुलिस ने अधेड़ के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया. डीएसपी किशोरीलाल ने बताया कि दोपहर में सूचना मिली कि गेदुपूरा गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया. जिसमें पचास वर्षीय धुल्ली पुत्र संपत को गोली लग गई. जिसे हिंडौन राजकीय अस्पताल लाया गया है और चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. झगड़े में दूसरे पक्ष की रुगंती देवी घायल हो गई.
पढ़ेंःबजरी माफियाओं और पुलिस के बीच फायरिंग, 2 ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त...एक गिरफ्तार
फायरिंग के दौरान गोली के छर्रे लगने से पांच लोग घायल हो गए. घायल महिला सहित बच्चों को हिंडौन राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका उपचार जारी है. डीएसपी ने बताया कि फायरिंग के दौरान तेरह साल के लोकेश पुत्र दयाराम, पंद्रह साल के लोकेश पुत्र मीठालाल, अठारह साल का दशरथ पुत्र बदन सिंह, लव और कुश पुत्र कैलाश, बारह साल का विशम्भर पुत्र खुशीराम घायल हो गए. पुलिस मामले की जांच कर आरोपियों की तलाश कर रही है.